मेरठ। शहर के लोहिया नगर इलाके में शौहर ने भूखी प्यासी रख सिगरेट से दागा- एक विवाहिता को दहेज लिए कई दिन क भूखा रखा गया और शौहर ने सिगरेट से दागा। उसको अमानवीय यातनाएं दी गयीं। विवाहिता ने शौहर पर कई गंभीर इलाज भी लगाए हैं।
हापुड़ निवासी विवाहिता ने लोहिया नगर निवासी अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोहिया नगर थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर और अन्य ससुराल वालों ने उसे दिन भर भूखा रखकर सिगरेट से दागा। इसके बाद रविवार को मायके वालों के सामने ही तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
हापुड़ की दिल्ली रोड निवासी गुलफशां सोमवार को अपने मायके वालों के साथ लोहिया नगर थाने पहुंची। गुलफशां के भाई इरफान ने बताया कि उसकी बहन की शादी दो साल पहले लोहिया नगर में रूद्राक्ष हॉस्पिटल के पास रहने वाले परवेज के साथ हुई थी। परवेज कपड़े का कारोबार करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही परवेज और उसके घर वाले दहेज के लिए गुलफशां के साथ मारपीट करते थे। शनिवार को परवेज और उसके घर वालों ने गुलफशां को पूरे दिन घर में भूखा-प्यासख रखा। इसी के साथ उसके साथ मारपीट करते हुए महिला को सिगरेट से दागा। जिसकी जानकारी मिलने पर रविवार को इरफान और उसके परिवार के लोग गुलफशां की ससुराल पहुंचे। आरोप है कि परवेज ने मायके वालों के सामने ही गुलफशां के साथ मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक दे दिए और घर से निकाल दिया। लोहिया नगर थाने पहुंचे इरफान ने परवेज और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी है।
अंसल के बाइस चेयरमैन व जीएम पर FIR
दिल्ली के ठग का मेरठ के कारोबारी को चूना
डोली पर हमला! दुल्हन को उठाने का प्रयास