लाश फैंक कर भाग रहा था शौहर

लाश फैंक कर भाग रहा था शौहर
Share

लाश फैंक कर भाग रहा था शौहर,

मेरठ/ घर में विवाहिता की हत्या के बाद कानून के शिकंजे से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर हापुड़ रोड स्थित जौहर हॉस्पिटल पहुंचे ससुरालिए लाश को वहीं छोड़कर भाग रहे थे, लेकिन स्टॉफ ने उन्हें दबोच कर कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पूछताछ में शौहर ने बताया कि हां उसने अपनी पत्नी शाहीन को मारा है। उसके माता-पिता ने हाथ-पांव पकडेÞ और उसने मुंह पर तकिया रखकर दम घोट दिया। वह तब तक तकिए पर चढ़ा बैठा रहा जब जिस्म बेजान नहीं हो गया। हॉस्पिटल में बेजान पड़ी शाहीन के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी थी। पुलिस से ससुराल वालों को हिरासत में ले लिया है।
दो माह पहले निकाह
लोहिया नगर के नूरनगर निवासी इरफान की बेटी शाहिद का दो माह पहले सरधना निवासी निशात आलम से निकाह हुआ था। शादी में खूब दानदहेज दिया गया था। बुलेट दी गयी थी। हालांकि डिमांड क्रेटा की थी। मृतका के मामा दिलशाद ने बताया कि कभी ऐसा नहीं लगा कि शाहीन के साथ ऐसा जुर्म व ज्यादती की जाएगी मैकेनिक था।
लाश लेकर पहुंचे थे हॉस्पिटल
शौहर निशात अलम व उसके मां-बाप शाहीन की लाश लेकर हापुड़ रोड स्थित जौहर हॉस्पिटल पहुंचे थे। डाक्टरों ने देखते ही कह दिया कि लाश है, वापस ले जाओ। डाक्टरों के यह कहने के बाद लाश लेकर पहुंचे लोग दांए बांए होने का प्रयास करने लगे। यह देखकर स्टॉफ को शक हुआ। जब वो तेजी से निकलने लगे तो स्टॉफ ने उन्हें दौड़कर दबोच लिया। उन्हें एक रूम में लाकर बंद कर दिया। पूछताछ की तो बोले कि बंदरों ने हमला कर दिया था।
शौहर ने खोया आपा
बंदरों से हमले की मौत की बात को जब एक सिरे से खाजिर कर दिया तो निशात आलम आपा खो बैठा। उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि हां शाहीन को मारा है। तीनों ने मिलकर मारा है। मां-बाप ने हाथ-पांव पकडेÞ। मुंह पर तकिया रखकर वह उस पर चढ़ बैठा। शाहीन फड़फड़ाती रही, कुछ देर बाद उसके जिस्म में हरकत होनी बंद हो गयी। वह मर चुकी थी। इस बीच वहां शाहीन के मामा दिलशाद व अन्य लोग पहुंच गए। हत्या की बात पता चलने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें किसी प्रकार शांत किया। तब तक लिसाडीगेट पुलिस वहां पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी शौहर व उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *