DIG की सख्ती-बदमाशों पर शिकंजा

DIG की सख्ती-बदमाशों पर शिकंजा
Share

DIG की सख्ती-बदमाशों पर शिकंजा,

मेरठ/ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी की सख्ती के चलते रेंज के सभी जनपदों में अपराधियों खासतौर से जो अपराधी जघन्य वारदातों में शामिल रहे हैं उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसको लेकर डीआईजी नैथानी के आदेश के बाद रेंज की पुलिस ने आईडी-इंट्रा डिस्ट्रिक-20 के नाम से ऐसे बदमाशों के गिरोह को पंजीकृत करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा आॅपरेशन पहचान के तहत चलाए जा रहे अभियान में अन्तर्जनपदीय चोर/लुटेरा गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के क्रम में रविवार को एसपी हापुड़ की संस्तुति के बाद गैंग लीडर राजा उर्फ जावेद पुत्र सरफराज उर्फ सरफू निवासी मौहल्ला फूलगढी थाना हापुड़ देहात व इसके गिरोह के सदस्य अरबाज पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ, फैजान पुत्र सादाब निवासी कन्जरो वाला मौहल्ला कोटला सादात थाना हापुड देहात, अजय सिंह पुत्र राजवीर सिंह सिगंली गर्ग निवासी ग्राम बसरत थाना घरौंदा जनपद करनाल (हरियाणा) हाल संजय नगर थाना घरौंदा जनपद करनाल (हरियाणा) को इन्टर डिस्ट्रिक गैंग (चोर/ लुटेरा गैंग) के रूप में पंजीकृत कर आईडी नंबर 20 पर सूचीबद्ध किया है। डीआईजी नैथानी ने बताया कि
यह गैंग संगठित गिरोह बनाकर हापुड़ के अलावा अन्य जनपदों में चोरी/ लूट जैसे अपराध करता है। गिरोह जनपद हापुड, मेरठ, बुलन्दशहर, कमिश्नरेट गाजियाबाद में चोरी/ लूट जैसे अपराधो में संलिप्त है। गैंग लीडर राजा उर्फ जावेद व इसके सदस्यो के विरुद्ध जनपद हापुड़ के अलावा अन्य जनपदो में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। गैंग लीडर राजा उर्फ जावेद पर सात, अरबाज पर 15, फैजान पर 8 व अजय सिंह पुत्र राजबीर सिंह पर भी कई मुकदमें दर्ज हैं। डीआईजी नैथानी के इस अभियान से रेंज में अपराधियों में हड़कंप मचा है।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *