शिव सैनिकों ने थाना घेरा, मेरठ में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मुकदमा व गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को शिव सैनिकों ने थाना लिसाड़ीगेट पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर जांच के नाम पर टाल मटोल का आरोप लगाया। उन्होंने आरोपी मौलवी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर व शिवसेना अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में शिव सैनिकों को थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह से शिव सैनिकों ने आरोपी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की तो थानाध्यक्ष ने जांच के नाम पर टालने का प्रयास किया। इस पर शिव सैनिक उत्तेजित हो गए और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो शिवसेना एसएसपी कार्यालय का घेराव करेगी। इस मौके पर जिला महासचिव कमल प्रजापति, महानगर उपप्रमुख मुकेश शर्मा, महानगर प्रवक्ता विनित जैन, महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष पूजा सिंघल, नदीम चौधरी, वसीम, साहिल चौधरी, नौशाद, अजमल, शमशाद, मोइनुद्दीन, सलीम, आशू, साबीर आदि मौजूद रहे। धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि बेटियों पर हाथ डालने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए भले ही वह कोई भी कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो।