गंगानगर में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास पड़ा मिला तमंचा, सीओ व फॉरेसिंक टीम मौके पर
मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के ग्लोबलसिटी कालोनी ईदगाह के समीप मंगलवार देर शाम अब्दुल्लपुर के मोहल्ला जहांगीर निवासी 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से उसके घर में कोहराम मचा है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गयी। वारदात की सूचना पुलिस को किसी राह चलते ने डायल 112 की मार्फत दी। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुलापुर मोहल्ला जहांगीर निवासी बिट्टू का अविवाहित पुत्र प्रशांत पढाई के साथ-साथ मसालों की सप्लाई का भी काम करता है। मंगलावार की शाम को बिट्टू के यहां सिखेड़ा निवासी उनका एक रिश्तेदार मिलने आया था। परिजनों ने बताया कि शाम करीब सात बजे उस रिश्तेदार को गंगानगर के गंगासागर तक छोड़कर आने की बात कहकर वह घर से निकला था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि शायद मसाले जिन्हें सप्लाई करता है वहां तकादे को गया होगा। लेकिन देर रात बिट्टू की हत्या की खबर घर पहुंची तो रोते बिलखते परिजन मौके पर पहंच गए। परिजनों के अलावा घटना स्थल पर इलाके के सैकड़ों लोग तथा गंगानगर व भावनपुर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी। फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए। सीओ सदर देहात शिव प्रताप ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
एक बार फिर बाबा ब्रांड तमंचा

करीब एक सप्ताह पहले भावनपुर थाना के गोकलपुर में मनीष नाम के युवक की हत्या में जो तमंचा प्रयुक्त किया गया था उसकी मूठ पर बाबा लिखा था। बिट्टू के शव के पास से जो तमंचा बरामद किया गया है उस पर भी बाबा लिखा है। सीओ सदर देहात ने जांच की बात कही है।