श्री सांई अकादमी ने दान की पुस्तकें, श्री साईं अकादमी, अमहेड़ा,मवाना रोड मेरठ ने बुक बैंक को 1500 किताबें ” बुक बैंक ” को दान दी गयी। इसके लिए मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी ने श्री सांई अकादमी का आभार भी जताया है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। “बुक बैंक “एक ऐसी संस्था है जहाँ कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी किसी भी प्रकार की किताब दान दे सकता है। इन किताबों को वर्गीकृत कर ग्राम सभा भवन में मंडालायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह आईएएस और मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आईएएस की पहल पर शुरू की गए पुस्तकालयों में भेजा जाता है। जहाँ इन्हे निशुल्क रूप से जरूरत मंद लोगों को पढ़ने हेतु दिया जाता है। अभी हाल में मेरठ जनपद में तक़रीबन डेढ़ सौ पुस्तकालय बन रहे है और आगामी भविष्य में मेरठ के सभी 479 ग्राम सभाओं में ये पुस्तकालय बनकर पूर्ण हो जायेंगे जहाँ पर “बुक बैंक ” द्वारा एकत्रित किताबें भेजी जा रहीं हैँ। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शशांक चौधरी आईएएस उपस्थित रहे जिन्हे प्रधानाचार्य सुश्री करुणा चौधरी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया। बुक बैंक ” से कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल, संजय कुमार शर्मा, नीरज कान्त मिश्रा उपस्थित रहे जिन्हे स्कूल संस्थापक नवीन कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया।” बुक बैंक” कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से उनकी संस्थाओं द्वारा समाज के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आईएएस द्वारा स्कूल के इस प्रयास को काफी सराहा गया और उन्होंने कहा कि यह कार्य स्कूल द्वारा सभी सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे योगदान को दर्शाता है। स्कूल की ओर से चेयरमैन नवीन कुमार, डायरेक्टर कपिल बालियान, प्रधानाचार्य सुश्री करुणा चौधरी,श्वेता, और रीना राठी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के आने के लिए उनका धन्यवाद भी किया तथा मंडलायुक्त के इस पुस्तकालय अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की। चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा कि मंडलायुक्त व सीडीओ का हमेशा सहयोग करेंगे।