श्रीमद् भागवत कथा 16 से , छावनी स्थित भैंसाली मैदान में 16 से 26 अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अन्नपूर्णा मंदिर में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने दी। उन्होंने बताया गया की ॐ सेवा समिति रजिस्टर्ड मेरठ के तत्वाधान में आगामी 16 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 भूमि पूजन का आयोजन कार्यक्रम स्थल द्वारिकापुरी, भैंसाली मैदान सदर नीरज मणि व पीठाधीश्वर गुरु मां नीलिमा नंद जी महाराज बाबा मनोहर मंदिर के सानिध्य में किया जाएगा। भूमि पूजन के मुख्य अतिथि श्री संजय भाई जोशी जी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा रहेंगे। मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु ने बताया की 18 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से विशाल वा भव्य कलश यात्रा का आयोजन अन्नपूर्णा मंदिर अन्नक्षेत्र, वेस्टर्न रोड, सदर मेरठ से प्रारंभ होकर कथा स्थल भैंसाली मैदान सम्मपन होगी। जिसके अंतर्गत लगभग 600 सौभाग्यवती महिलाएं कलश लेकर चलेंगी वा अन्य विभिन्न आकर्षक झांकियां, ढोल, ताशे,नफीरी वा बैंड बाजों के साथ महाराज जी का मुख्य डोला होगा जिसमें महाराज श्री विराजमान होंगे। 18 अप्रैल को ही दोपहर 3:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भैंसाली मैदान द्वारकापुरी में प्रारंभ किया जाएगा जो कि 24 अप्रैल 2023 तक निरंतर दोपहर 4:00 से शाम 7:00 बजे तक रहेगा। व 25 अप्रैल 2023 को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कथा स्थल पर ही किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि श्री वरुण अग्रवाल बिल्डर रहेंगे उसके उपरांत कथा की पूर्णाहुति यज्ञ हवन वा 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत 26 अप्रैल 2023 को हिन्दू कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा जोकि पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से साथ युगल वर वधू का विवाह पुरोतितो द्वारा सम्पन कराया जायेगा। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कन्याओं को आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया जाएगा। इसके उपरांत सभी आए हुए अतिथियों का जिन्होंने इस आयोजन में अपना सहयोग दिया है उनको सम्मान देकर समिति कार्यक्रम की पूर्णाहुति करेगी। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती श्रीमती शिप्रा रस्तोगी, अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल,राम मदान, महामंत्री अमन अग्रवाल, मुख्य संयोजक महेश सिंघल, जयप्रकाश अग्रवाल, अनिल जैन, स्वागताध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग, सोशल मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता, आशीष अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, संजय तायल, वा विशाल गुप्ता मोहनलाल गर्ग, गौरव मालिक आदि सदस्य उपस्थित रहे।