छात्र पर जानलेवा हमला मामले में चार पर मुकदमा, सिद्धार्थ कसाना, देव राणाा, मयंक मावी व शिवम उर्फ विनय सुच्चा की बढेगी मुश्किलें, हमले में किया नामजद
मेरठ/ मेडिकल थाना क्षेत्र के सर छोटू राम विश्वविद्यालय के छात्र आशूतोष पांडे पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजदों में सिद्धार्थ कसाना, देव राणाा, मयंक मावी व शिवम उर्फ विनय सुच्चा की मुश्मिलें बढ़ना तय मानी जा रही है। बीते गुरूवार की देर विश्वविद्यालय दीनदयाल हॉस्टल में रहने वाले आशूतोष पांडे अपने दोस्त अभिनव पांडे के साथ सीसीएसयू की ओर जा रहे थे। आरोप है कि योग विभाग के सामने पहुंचने पर उन्हें गन पाइंट पर एक कौने में ले जाकर जमकर मारपीट की। उपर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल आशूतोष पांडे पुत्र संतोष पांडे निवासी मैरवा सीवान बिहार ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ कसाना, देव राणाा, मयंक मावी व शिवम उर्फ विनय सुच्चा ने उस पर हमला किया है। हमले में किया नामजद सिद्धार्थ, देव, मयंक व सुच्चा मुश्किल में है/
भाई व जीजा के साथ पत्नी को सोने को बोला
सांसद इमरान क्यों शामिल होना चाहते हैं राम मंदिर ट्रस्ट में
राम सेतु! सांसद ने जताया पीएम का आभार