सिल्वर प्रेस्टीज स्कूल को एजुकेशन अवार्ड

सिल्वर प्रेस्टीज स्कूल को एजुकेशन अवार्ड
Share

सिल्वर प्रेस्टीज स्कूल को एजुकेशन अवार्ड,  सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल को मिला इंडिया एजुकेशन-2022 अवार्ड
चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर ने डॉ. माला कपूर को किया सम्मानित (आलोक यात्री गाजियाबाद)। गाजियाबाद/ चंडीगढ़। महानगर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल को अंतर्राष्ट्रीय संस्था ऐड टेक एक्स इंडियन एजुकेशन अवार्ड कमेटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट स्कूल घोषित किया गया। चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों ने स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल और शिक्षाविद डॉ. माला कपूर को यह सम्मान प्रदान करते हुए संबोधन कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें उन लोगों को बढ़ावा देना चाहिए जो लीक से हटकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि देश भर के हजारों स्कूलों की गुणवत्ता की प्रतिस्पर्धात्मक परख में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल ने अग्रणी स्थान हासिल किया है। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल को सम्मानित करने वाली संस्था की ओर से दिए गए प्रशस्ति पत्र में स्कूल के शिक्षा के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की गई। अवार्ड लेने के बाद सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने कहा कि परख की कसौटी पर खरा उतर कर सम्मान पाना गौरव की बात है लेकिन सम्मानित होने के साथ ही हमारे सामने गुणवत्ता बरकरार रखने की चुनौती भी सामने खड़ी हो जाती है। उन्होंने अवार्ड देने वाली संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह और उनका स्टाफ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी ओर सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल को एजुकेशन अवार्ड-2022 मिलने से यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावक भी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इस स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा व ऊंचा है। यहां शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने के भी संस्कार बच्चो को दिए जा रहे हैं। इस शिक्षण संस्था को यह सम्मानित अवार्ड मिलना सभी के लिए हर्ष का विषय है। इससे यह स्कूल अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *