मेरठ। वेस्ट यूपी में रिश्तों के कत्ल की बाढ़ आयी हुई है। मेरठ में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, उसके बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी व बेटा बेटी को भाजपा नेता ने गोली से उड़ाया और अब बिजनौर के नगीना में दोस्त की मदद से पत्नी को गाड़ी से कुचलवा कर मरवा दिया। ऐसा करने वाले की नजर अपनी साली पर थी। वह साली को हासिल करना चाहता था लेकिन घर वाली को मौत दिए बगैर ऐसा हो नहीं सकता था सो उसने घर वाली को मौत देने में देरी नहीं लगायी। हालांकि अब वो सलाखों के पीछे है।
दोस्त की कार से पत्नी को कुचलवाया
-हत्या को हादसा जाहिर करने के लिए कराया पत्नी का एक्सीडेंट
-पुलिस ने मृतका के पति और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-बच्चा नहीं होने और साली पर मन आने पर रची पत्नी की हत्या की साजिश
शर्मसार करने वाली है पति की हरकत
साली के लिए पत्नी को मौत देने वाली की हरकत बेहद शर्मसार करने वाली है। अच्छी बात यह है कि पुलिस उसके झांसे में नहीं आयी। नगीना के मोहल्ला बिश्नोई सराय निवासी अंकित कुमार ने आठ मार्च को नगीना देहात थाने में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसमें कहा कि वह नजीबाबाद स्थित अपनी ससुराल से पत्नी किरन को लेकर अपने घर लौट रहा था। नजीबाबाद बुंदकी मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई।
टूट गया पुलिस पूछताछ में
अंकित की कहानी पर पुलिस को शुरू से ही शक था। जब खाकी ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो वह देर तक नहीं टिक सका और टूट गया। बकौल पुलिस अंकित ने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हो पाया। इस वजह से पत्नी से दूरियां बढ़ने लगी और साली से शादी करना चाहता था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। उसने अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया। सचिन ने योजना के अनुसार सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने हाल निवासी नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन कुमार और मृतका के पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है।