सीता जी की अग्नि परीक्षा राम जी अयोध्या

सीता जी की अग्नि परीक्षा राम जी अयोध्या
Share

सीता जी की अग्नि परीक्षा राम जी अयोध्या, रविवार को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया ।
आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: अनिल जैन सभासद राजीव मित्तल पाइप वाले,  पूजनकर्ता: दीपक एलन पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, दीप प्रज्ज्वलित: विवेक रस्तोगी ( उपाध्यक्ष महानगर भाजपा) अजय अग्रवाल नानक चंद अग्रवाल,  आरतीकर्ता: हर्षित गुप्ता (लोहे वाले) नितिन कंसल बालाजी, मुख्य अतिथि: रूपेश श्रीवास्तव सुरेंद्र गुप्ता,  विशिष्ठ अतिथि: पियूष गर्ग सुनील शर्मा आदि रहे।
आज की लीला में सर्व प्रथम विभीषण राजतिलक की लीला के दृश्य को बहुत ही शानदार रूप से लाइट एंड साउंड के मध्यम से दर्शाया गया
( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ सीता जी की अग्नि परीक्षा राम जी का अयोध्या पहुंचना भारत मिलाप व हनुमान जी का सीन चढ़कर श्री राम माता सीता के दर्शन करना की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने लीला के अंतिम दिन सभी सहयोगी श्रद्धालुओं व आम जनमानस जो प्रतिदिन भगवान श्री राम की भव्य लीला को देखने अयोध्यापुरी वैशाली मैदान पहुंच रही थी उन सभी का हृदय से आभार व धन्यवाद प्रकट किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *