ताकि हत्यारे को मिले कठोर सजा,
मेरठ/ प्रियांशु के हत्यारे अहमदाबाद के पुलिस कर्मी वीरेंद्र सिंह पढ़ेरिया की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने व अपराधी को जल्द से जल्द फांसी की सजा किए जाने की मांग को लेकर मेरठ के छात्रों, व्यापारियों, समाज सेवी संगठनों ने भावनात्मक माहौल में औघड़नाथ मंदिर में शहीद स्मारक पर शक्तिशाली मौन प्रार्थना कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यह प्रार्थना/ शांति पाठ न्याय प्रणाली पर दबाव डालने और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए किया गया। नागरिकों व न्यू दिल्ली पुलिस स्कूल जागृति विहार के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शांतिपूर्ण तरीके से और अनुशासन में रहते हुए दीपक जला के व प्रार्थना कर न्याय की मांग को मजबूती दी। मेरठ के नागरिकों की मांग अपराधी को फांसी की सजा दिलाना, समाज में अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना, पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता का परिचय देना था। प्रदर्शन कर मेरठ के नागरिकों ने अपराधियों को संदेश दिया कि समाज उनके अपराधों को बर्दाश नहीं करेगा अपितु उन्हें फांसी की सजा दिला कर रहेगा। संपूर्ण जनता से एकजुट होकर अपराधी को सजा दिलाने के प्रयास करने और समाज में अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। छात्रों द्वारा प्रियांशु के हत्यारे को सजा दिलाने हेतु ट्विटर के माध्यम से रीट्वीट करा कर उच्च न्यायालय गुजरात, सर्वोच्च न्यायालय को इस गंभीर अपराध के लिए संज्ञान लिए जाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर डॉ अमित पाठक, विपुल सिंघल, नीरज नारंग, संस्कार शर्मा, मिहिर नारंग, राजीव मोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सेंट मैरिज एकेडमी के पुरातन छात्र, समाजसेवी संगठन, व्यापारिक संगठन, चिकित्सक व आम नागरिक मौजूद रहे।