सोशल कनेक्ट का पौधा रोपण, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था मेरठ ने अपने हरिहर अभियान के तहत पौधारोपण एवं पुराने लगाए हुए पौधों का निरीक्षण किया। संस्था सदस्यों ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम के सामने डिवाइडर पर लगाए हुए पौधों की गुड़ाई की, जिन पौधों में आवश्यकता थी उनमें जल व खाद दिया एवं जो पौधों के आसपास जंगली पेड़ उगे हुए थे उनकी कटाई की। संस्था की अध्यक्षा रिचा सिंह ने कहा कि वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाना मात्र एक समाधान नहीं है बल्कि उनकी रक्षा करना उनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। पौधे लगा देने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती । संस्था के पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि पर्यावरणकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। आज हम जिस रफ्तार से पेड़ काट रहे हैं, उसकी दोगुनी रफ्तार से हमें पेड़ लगाने होंगे। पेड़ लगाने की रफ्तार काटन से काफी कम है जिसे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। संस्था के सदस्य देव राज सोम ने कहा कि अब समय सोच बदलने का है। पौधारोपण को अब हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना होगा । पौधरोपण में ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , देवराज सोम , रुद्राक्ष चौधरी , कुशाग्र चौधरी आदि मौजूद रहे ।