मेरठ। डयूटी के दौरान सिपाही व होमगार्ड का जवान दोनों किठौर बिजलीघर में सोते हुए मिले। ड्रयूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को लिख दिया गया है। बताया गया है कि दोनों की ड्यूटी रात्री गश्त पर थी, लेकिन बजाए गश्त करने के दोनों डयूटी के दौरान बिजलीघर में सोते मिले। इसकी एसपी देहात ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी। जानकारी मिलने पर एसएसपी डा विपिन ताडा ने सिपाही पंकज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और हाेमगार्ड उम्मेद के बारे में लिखकर भेज दिया। इन दोनों की डयूटी पीआरवी पर थी। काम में लापरवाही बरतने वालों के प्रति एसएसपी की सख्ती किसी से छिपी नहीं है। सिपाही को सस्पें किए जाने से हडकंप मचा हुआ है। इसके बाद पूरे जनपद में तमाम पुलिस कर्मियों से सेट पर उनकी लोकेशन मांगी गयी। ज्यादातर की लोकेशन सेट पर ऑन डयूटी मिली।
एक लाख में खाली कुर्सी खाली मंडप