सोलह मरीजों को मिली जिंदगी, विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर 16 मरीजों को गोद लेकर एलएलआरएम मेडिकल ने उन्हें नया जीवन दिया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर क्षय रोग से ग्रसित 16 मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें पुष्टाहार वितरित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ श्याम सुंदर लाल, डा संतोष मित्तल, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य बाला मनी बोस, डॉ दिनेश राणा ने अपने हाथों से मरीजों को पुष्टाहार का वितरण किया। इसके अलावा प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के प्रेरणा से विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अंतर्गत कार्यक्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कम्युनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष एवं आचार्य डॉ॰ तनवीर बानो ने टीबी की बीमारी के लक्षण, इसकी रोकथाम, उपचार और जांचों की संपूर्ण जानकारी दी। सह आचार्य डॉ नीलम गौतम ने टीबी के मुफ़्त इलाज़ एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। सीनियर रेजिडेंट डॉ निहारिका ने भी जागरूक किया । ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र माछरा एवं अस्पताल के सामान्य ओपीडी में आचार्य डॉ सीमा जैन एवं अन्य रेसिडेंट द्वारा टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ. अभिषेक, डॉ. हरिमू , डॉ. कृति, डॉ. शुभाली एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंजू यादव भी मौजूद रहे।
अभियान 1 अप्रैल से 30 तक
मेडिकल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से तीस अप्रैल तथा दस्तक अभियान 27 से 30 अप्रैल तक चलेगा। इसीक्रम में 24 मार्च को वर्कशॉप की गयी। इसमें डा. स्नेह लता वर्मा नोडल अफिसर व डा. एसकेके मलिक सह नोडल आफिसर के निर्देशन में डा. शिवांग ढाकर का व्याख्यान हुआ। इलाज व बचाव की जानकारी दी गयी। वर्कशॉप में डा. योगिता सिंह, डा. अरविंद कुमार, डा. संध्या गौतम, डा. श्वेता शर्मा, डा. स्नेहलता वर्मा, डा. एसके मलिक, डा. विक्रांत, डा. आदित्य व डा. सुनील आदि भी शामिल हुए।