सलाखों के पीछे मनेगी सोतीगंज व जलीकोठी के वाहन चोर कबाड़ियों की ईद
मेरठ पुलिस को भनक नहीं लगी, मुजफ्फरनगर पुलिस बाईपास से ले गई थी उठाकर
मेरठ/ जलीकोठी व सोतीगंज के वाहन चोर आधा दर्जन कबाड़ियों की ईद इस बार जेल की सलाखों के पीछे मनेगी। हालांकि गुडवर्क तो मेरठ पुलिस के हिस्से में आना चाहिए था, लेकिन बाजी पड़ौसी जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस मार ले गई। चोरी की गाड़ी ठिकाने लगाने जा रहे वाहन चोर कबाड़ियों को बाईपास से उठा ले गई। हालांकि लिखा पढ़ी में गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर से दिखाई गई है। खुलासे में पुलिस ने बताया कि बीती 19 मार्च को आकाश बंसल निवासी भरतिया कालोनी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 17/18 मार्च की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी महेन्द्रा पिकअप गाड़ी को चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। 29 मार्च के मुखबिर की सूचना पर वाल्मिकी मौहल्ला, कूकड़ा से 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 1.60 लाख की नकदी तथा दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी। गिरफ्तार किए गए वाहन चोर कबाड़ियों में अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला पुत्र फहीम निवासी सोतीगंज, पुलिस चौकी वाली गली थाना सदर बाजार, सुहेल राज पुत्र आरिफ निवासी जली कोठी थाना देहली गेट, इलमास पुत्र इकराम निवासी पुरबा अहमदनगर जली कोठी के अलावा रोहटा थाना क्षेत्र के गांव पूठखास निवासी नबिया पुत्र हकमुद्दीन, इस्तकार पुत्र फाकत व शाहिद पुत्र इमामुद्दीन शामिल हैं
सुहेल राज या सुहेल शीला

नई मंड़ी थाना पुलिस ने जिन छह वाहन चोर कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक नाम सुहेल राज पुत्र आरिफ निवासी जलीकोठी थाना देहलीगेट का भी शामिल है। लेकिन सोतीगंज के जिन वाहन चोरों जिनमें अज्जू उर्फ अजहरूद्दीन सरीखों के साथ नाम लिया जाता है कि वो नाम सुहेल शीला का होता है। यह जांच का विषय है कि क्या सहुल राज अलग है अथवा सुहेल शीला ही सुहेल राज है, जिसने लिखा पढ़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस को गच्चा दे दिया है। यदि वाकई ऐसा हुआ है तो सुहेल पर एक और मुकदमा दर्ज होना तय है।पूछताछ में नाबिया, शाहिद व इस्तकार ने बताया कि वो लोग वाहन चोरी का कार्य किया जाता है तथा चोरी को वाहन को बेच देते हैं। तीनों ने 17/18.03 की रात्रि को थानाक्षेत्र नईमण्डी से एक पिकअप चोरी की गयी थी, जिसको 90 हजार में अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास को बेच दिया था। अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास ने बताया कि खरीदी गयी पिकअप गाड़ी को काट दिया तथा उसको टुकड़ों में राह चलते कबाड़ियों को 1.80 में बेच दिया। जो रकम पुलिस ने बरामद की है वह उसी गाड़ी को बेचकर बचे हुए रुपये हैं।
चर्चा दिल्ली की चोरी की लग्जरी गाड़ी की थी

मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार छह बदमाशों पर पिकअप चोरी के मामले का खुलासा कर उन्हें जेल भेजा है, हालांकि मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच द्वारा जिन बदमाशों को मेरठ बाईपास से उठाए जाने की चर्चा है, उनको लेकर यह भी सुनने में आ रहा है कि उनके पास दिल्ली के किसी पाश इलाके से चोरी की गई कोई लग्जरी गाड़ी थी जिसको ठिकाने लगाने के लिए ये बदमाश निकले थे। हालांकि दिल्ली से चोरी लग्जरी गाड़ी की पुष्टि किसी ने नहीं की।