सपाइयों ने देव व पटेल को किया याद, मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज महान समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की 133 वी जयंती एवं दो पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 जयंती आज बच्चा पार्क डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में मनाई गई आचार्य नरेंद्र देव जी की प्रतिमा पर और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दोनों महान विभूतियों द्वारा देश की एकता अखंडता भाईचारे को बढ़ाने के लिए जो कार्य किए गए हैं उन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया दोनों महान विभूतियों के 25 सच्ची श्रद्धांजलि होगी रितेश में गायत्री फिरका परस्ती कट्टरवादी ता और जातीयता को समाप्त करने के लिए एकजुटता के साथ युवा पीढ़ी से आगे आने का आह्वान किया गया यही दोनों मांगों के प्रति श्रद्धांजलि होगी जिस प्रकार दोनों ने महान स्वतंत्रता सेनानी होने के बाद देश से अंग्रेजों को ना सिर्फ बाहर निकाला है और देश की एकता अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है यह किसान मजदूर पिछड़े शोषित अल्पसंख्यक छात्र किसान महिलाओं के प्रति उनके द्वारा किए गए संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता आदेश की एकता अखंडता को सांप्रदायिकता के छिन्न-भिन्न करने का कुत्सित प्रयास कर रही है जो बहुत ही निंदनीय है आज हम संकल्प लेते हैं कि महान स्वतंत्रता सेनानी और इन महान विभूतियों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे और देश की एकता अखंडता को बरकरार रखने का कार्य करेंगे इस अवसर पर पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव संजय यादव कैंट विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक और प्रवक्ता वसीम राहुल इमरोज कुरेशी पंडित अश्वनी शर्मा रवि यादव सुमित यादव वरिष्ठ समाजवादी नेता बाबर खान एहतेशाम इलाही सरफराज कुरैशी आदि उपस्थित रहे।