

नई दिल्ली/अहमदाबाद। आईपीएल के फाइनल मैच को देखने के लिए देश ही नहीं दुनिया से अपने अपने क्षेत्र की हस्तियां पहुंची थी। आईपीएल के फाइनल को यदि सितारों के मेले का खिताब दिया जाए तो ही बेहतर होगा। फाइनल मैच में अपनी पसंदीदा टीम को चियर्स करने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी आदि शामिल हैं। ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक पत्नी के साथ यहां पहुंचे। वह भी क्रिकेट के प्रशंसक हैं। मैच से पहले उन्होंने कहा था कि वह आरसीबी को विजेता बनते देखा जानते हैं। इसके अलावा फिल्म जगत से प्रीति जिंटा और अनुष्का शर्मा क्रमश: पंजाब और आरसीबी का समर्थन करने पहुंचीं। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। आरसीबी ने मैच जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।