दा फैमली सीजर में छापे के दौरान यह पुलिस को चकमा देकर गायब हो गई थी। लालकुर्ती इलाके में जितने भी स्पा चल रहे हैं उनसे भी कनेक्शन की बात सुनी जाती है। याद रहे कि शहर में सबसे ज्यादा स्पा बेगमपुल समेत लालकुर्ती इलाके में चल रहे हैं, चर्चा है कि इन सभी में जिस्म की मंड़ी लगती है।

मेरठ/ बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे… भोले भाले लोगों फंसा कर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली शातिर महिला सोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला को लोन दिलाने का लालच देकर घर बुलाया और अपने साथी से उसक रेप करवाया। जिसका वीडियो बना लिया। फिर उससे पैसे मांगने लगी। नहीं देने पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को उसे पकड़ लिया। ये घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के पास की है।
पीड़िता बुलंदशहर की रहने वाली है। उसने तीन महीने पहले एफआईआर कराई थी। बुलंदशहर की महिला ने कराया था मुकदमा मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बुलंदशहर के रहने वाले फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और लिसाड़ी गेट निवासी सोफिया के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा लिखवाया था। महिला का आरोप था कि शातिर सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी। तभी सोफिया और उसके साथी नवीन ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी नवीन से उसका रेप कराया। इस दौरान आरोपी सोफिया ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़ित महिला का आरोप था कि बाद में सोफिया ने उसका नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया। सोफिया का रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित महिला ने सुसाइड का प्रयास भी किया था, लेकिन परिवार के लोगों के समझाने के बाद उसने आरोपियों को सजा दिलाने की ठान ली थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया था। इसी दौरान शातिर सोफिया ने एक दरोगा पर भी झूठे आरोप लगाकर सस्पेंड करा दिया था। मुकदमा होने के बाद से पुलिस शातिर महिला सोफिया और उसके साथी नवीन की तलाश कर रही थी। पुलिस ने रविवार को सोफिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। मेडिकल थाना प्रभारी शैलेश कुमार का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सदर में हथियार ताने में महिला को चांटे मारे
बेगमबाग में जानलेवा हमला एफआईआर
दिल्ली दरबार से निकलते ही हमला