STF-8 साल से फरार 25 हजारी दबोचा

STF-8 साल से फरार 25 हजारी दबोचा
Share

STF-8 साल से फरार 25 हजारी दबोचा,
बस लूट की वारदात दी थी अंजाम, पिछले साल दिल्ली में पुलिस पर की थी फायरिंग
-हर वारदात के बाद बदल नेता था नाम, पहचान और अपना हुलिया, बना था सिरदर्द
मेरठ/एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने आठ साल से फरार बस लूट की वारदात अंजाम देने वाला 25 हजारी बदमाश सरफराज को को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल है। सरफराज व उसके साथियों ने बस लूट की यह वारदात 29 मार्च 2016 को खोडा गाजियाबाद के इमरान काला और फरमान के साथ मिलकर बहजोई तीर्थ क्षेत्र में अंजाम दी थी।
इन पर नई दिल्ली के भरत नगर इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला करने का भी मुकदम दर्ज है। एएसपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह बेहद शातिर अपराधी है। एसटीएफ की कई टीमें इसके ट्रेस करने में लगी थी।
बताया गया है कि सरफराज पुत्र सलीम निवासी पहलवान कालोनी हुमांयू नगर लिसाडी ने साल 2016 में अपने गिरोह के बदमाशों के साथ मिलकर बस लूट की वारदात अंजाम दी थी। एसटीएफ की टीम ने इसको बहजोई संभल से गिरफ्तार किया है। आठ साल पहले अंजाम दी गयी इस घटना के बाद से यह गायब हो गया था। हालांकि इसके हाथों वारदात का सिलसिला लगातार जारी रहा। बाद में पुलिस ने इस पर 25 हजार के इनाम का एलानकर दिया था।
लगातार दे रहा था चकमा
एसटीएफ एएसपी ने बताया कि यह बेहद शातिर किस्म का इंसान है। शहर के मुस्लिम इलाकों में अनेक कालोनियों में इसके डर से लोग मकान छोड़कर चले गए, ऐसा भी चर्चा लिसाड़ीगेट इलाके में सुनने में आयी हैं। एएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह शातिर अपराधी अपना नाम व भेष व नाम बदलन रहता था। जहां भी जाता था अपनी पुरानी पहचान छिपा लिया करता था। इसी वजह से इस तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा था। यह आठ साल से लगातार पुलिस फोर्स का छका रहा था। मुखबिर ने इसके बारे में सटीक सूचना दी कि यह वांटेड अपराधी पहलवान कालोनी मस्जिद के समीप हुमांयू नगर लिसाडीगेट संभ्ल रोड रेलवे क्रासिंग के पास ठिकाना बनाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम को एएसपी एसटीएफ ने तत्काल मौके पर रवाना कर दिया। जहां घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। यह भेष बदल-बदलकर वारदातों को अंजाम दिया करता था।
दिल्ली पुलिस पर फायरिंग
सरफराज और उसके साथियों ने बड़ी वारदात नई दिल्ली के भारत नगर इलाके में अंजाम दी थी, जिसमें इसने दिल्ली पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी थी और मौके से फरार होगा गया था। दिल् ली पुलिस भी अरसे से इसकी तलाश कर रही थी। लेकिन यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने दिल्ली पुलिस की तलाश सरफराज के गिरफ्तार को पूरा कर दिया।
वर्जन
सरफराज बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर तमाम थानों में 18 मुकदमें दर्ज हैं। यह चकमा देने में माहिर है। इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके साथियों की भी तलाश की जा रही है। ब्रिजेश कुमार सिंह एएसपी एसटीएफ

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *