STF-मुठभेड़ में चार मार गिराए

STF-मुठभेड़ में चार मार गिराए
Share

STF-मुठभेड़ में चार मार गिराए,
मरने वालों में में मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद भी शामिल
तड़के हुई मुठभेड़ में एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

मेरठ/झिंझाना इलाके में एसटीएफ की मेरठ यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी मुस्तफा गैंग के अरशद समेत चार बदमाश ढेर हो गए। एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी है। मरने वाले बदमाशों में शामिल अरशद पर 17 मुकदमें दर्ज हैं। जबकि ढेर हुआ एक अन्य बदमाश सोनीपत का मनजीत जिसे आजीवन कारावास की सजा हुई है और इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था, बाहर आकर वारदातों को अंजाम दे रहा था।
यह है घटनाक्रम
मंगलवार तड़के एसटीएफ की मेरठ यूनिट को बदमाशोें को लेकर एक सूचना मिली। एएसपी एसटीएफ ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि शामली के झिंझाना में यह मुठभेड़ हुई जिसमें जिसमें मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, जिनकी हालत को गम्भीर देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। मुखबिर ने सूचना दी थी कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश निकले हैं। उन पर अच्छे असलेह हैं। इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम एक्टिवेट हो गयी। बतायी गयी लोकेशन पर पहुंचकर घेरबंदी कर ली गयी। एएसपी ने बताया कि झिंझाना इलाके में ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी बीच कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब तीस मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग होती रही। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। मुठभेड़ में सहरानपुर के गंगोह के एक लाख के इनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से घायल हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अरशद का साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का रहने वाला सतीश और एक अन्य को भी गोली लगी। इन तीनों की भी मौके पर मौत हो गई। बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। वहीं बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी है। उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आजीवन कारावास का सजायाफ्ता मनजीत पैरोल पर था बाहर
सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आयाहुआ था। बाहर आने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहा था। अब झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में बदमाश थे।

अरशद पर दर्ज हैं 17 मामले
एसटीएफ के अनुसार, एक लाख के इनामी अरशद पर शामली के अलावा सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में भी लूट, हत्या और अन्य मामले  दर्ज हैं।
आला अधिकारी मौके पर
मुठभेड़ में चार बदमाशों के ढेर होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। बदमाशों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। बदमाशों के मारे जाने की सूचना पर उनके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। बदमाशों के मारे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *