STF ने दबोचे नशे के सौदागर, लोगों खासतौर से युवा व बच्चों को नशे की दुनिया में झोंकने वाले नशे के तीन सौदागर अपराधियों को एसटीएफ की टीम ने जान पर खेलकर दबोचा है। एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ मेरठ ने डेढ़ करोड रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों से डेढ़ किलो स्मैक बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है। बताया गया है कि बरेली के सरगना ने यह पंजाब से मंगाई थी। एसटीएफ की पूछताछ में आया है कि पंजाब से यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगपत, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली और दूसरे जिलों में मादक पदार्थ को ऑन डिमांड मंगाया जा रहा है। एसटीएफ मेरठ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल को सूचना मिली की मादक पदार्थ के साथ कुछ युवक सहारनपुर के सरसावा में हैं। जहां मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने सरसावा के पास तीनों को अरेस्ट कर लिया। यह बैग में परचून क सामान के बीच में स्मैक को छिपाकर रखे हुए थे। बैग में आरोपियों के पास से 90 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। जिस मादक पदार्थ से यह स्मैक खरीदी गई वह बबलू निवासी बरेली बताया गया है। बबलू फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है। पकड़े गये आरोपियों में अमित निवासी बुधेड़ा थाना सरसावा जिला सहारनपुर, कृष्णा निवासी अहमदपुर सादात थाना सरसावा जिला सहारनपुर, रविंद्र निवासी अहमदपुर सादात जिला सहारनपुर हैं। तीनों बाइक पर थे। तीनों के खिलाफ एसटीएफ ने सरसावा में केस दर्ज कराया है।