मेरठ में बिका लाखों का चोरी का सोना

मेरठ में बिका लाखों का चोरी का सोना
Share

मेरठ में बिका लाखों का चोरी का सोना, मेरठ-देश में कहीं भी सोना चोरी होता है उसकी जब तलाश की जाती है तो पुलिस ऐसेन्सियों की नजर सीधे मेरठ के शहर सराफा बाजार पर नजर जाती है। बैंगलुरू से चोरी हुआ लाखों रुपए कीमत का सोना शहर सराफा बाजार में बेचा लगाया गया। सोना खरीदने वालों की तलाश में बैगलुरू क्राइम ब्रांच में शनिवार शाम को वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को साथ लाकर देहलीगेट थाना के शहर सराफा बाजार इलाके में दबिश दी। यहां से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बाजार में कई दुकानों पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। इस दौरान शहर सराफा में अफरा-तफरी मची रही। वहीं दूसरी ओर दो बंगाली कारीगरों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी पर बड़ी संख्या में सराफा बाजार के कारोबारी थाना देहलीगेट जा पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार बैंगलुरू क्राइम ब्रांच में शनिवार को थाना देहलीगेट पर आमद दर्ज करायी। वो लोग अपने साथ बिजनौर निवासी किसी सलीम नाम के बदमाश को साथ लेकर आए थे। बताया जाता है कि बैगलुरू में चोरी व लूट की कई घटनाओं में शामिल रहे गिरोह में सलीम भी शामिल है। इसके अलावा दो अन्य बदमाशों को भी बैंगलुरू पुलिस फ्लाइट से लेकर पहुंची है, हालांकि देहलीगेट पुलिस ने इसको लेकर किसी जानकारी से अनभिजता जाहिर की। आमद दर्ज कराए जाने के बाद बैंगलुरू क्राइम ब्रांच व देहलीगेट पुलिस शहर सराफा बाजार में मजदूरी पर आभूषण बनाने वाले अजय व विकास की दुकान पर पहुंची। ये दोनों बंगाली कारीगर हैं। इनको साथ लाए गए बदमाश के इशारे पर हिरासत में लिया गया। बकौल बैंगलुरू पुलिस सलीम ने इनकी दुकान पर सोना बेचे जाने की जानकारी दी थी। अजय व विकास ने हालांकि सलीम को पहचाने से इंकार कर दिया। उसका कहना था कि बाजार के कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक रितिक ने उनके यहां कुछ सोना शुद्धता की जांच के लिए भेजा था। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं जानते। पुलिस इन्हें लेकर थाना देहलीगेट पहुंच गयी। वहां पूछताछ की जाने लगी। इस बीच मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल समेत दर्जनों सराफा कारोबारी थाना देहलीगेट जा पहुंचे। विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि जिस शख्स को बैंगलुरू पुलिस साथ लेकर पहुंची है, वह खुद भ्रमित है। उसको खुद नहीं पता कि वह किस दुकान पर आया था। उन्होंने कहा कि अपने बाजार के किसी भी कारोबारी या कारीगर को ऐसे नहीं ले जाने देंगे। कोई ठोस साबूत नहीं है। वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने बताया कि बैंगलुरू पुलिस ने आमद दर्ज करायी है। बाजार में अलग-अलग स्थानों पर तफतीश की जा रही है। बैंगलुरू पुलिस के स्तर से किसी प्रकार की लिखा पढ़ी नहीं करायी गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *