सपा सांसद रामजी लाल सुमन, आबू आजमी और अखिलेश यादव के लिए बाबर व औरंगजेब जिन्होंने हिन्दुओं का कतलेआम किया सपा नेताओं पर उन्हें अपना आदर्श मानने का आरोप इसलिए सपा सांसद के बयान की कठोर निंदा
मेरठ। राजपूत संघर्ष समिति जनपद मेरठ ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान की कठोर शब्दों में नींदा की है। इसको लेकर संघर्ष समिति की बैठक में सांसद रामजी लाल सुमन, आबू आजमी व अखिलेश यादव की कड़ी निंदा की गयी। बैठक में राजेश सिंह सोम क्षत्रीय महासभा, चंद्रपाल सिंह सोम क्षत्रीय विकास सभा,अध्यक्ष राकेश सोम अध्यक्ष महाराणा प्रताप सभा मोदीपुरम, राजपूत महासभा अनुप राघव, अनिल तोमर, ठाकुर चंद्रपाल सिंह, अंशुल तोमर, PARTISH KUMAR आदि ने कहा कि रामजी लाल सुमन को पहले इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्हे इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए। जिन्होंने हिन्दुओं का कत्लेआम किया उन बाबर व औरंगजेब को ये लोग आदर्श मानते हैं। राजपूत संघर्ष समिति इनका विरोध करती है।
जयंत चौधरी के अब अब इकरा हसन का बयान