नंगा कर काट डाला गला

नंगा कर काट डाला गला
Share

नंगा कर काट डाला गला,

मेरठ/हस्तिनापुर के गांव लुगाधड़ी में सोमवार की शाम को खेतों पानी चलाने के लिए खेतों पर जाने की बात कहकर निकले किसान की गला रेत का हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह उसका नग्न शव जंगल में पड़ा मिला। शव देखकर लगा कि किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को जंगल में फैंका गया है। वहीं दूसरी ओर घर से निकले किसान की हत्या की खबर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हत्या की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
बीते सोमवार की शाम हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव इकवारा निवासी रवि (52) पुत्र त्रिलोकी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर गजपुरा के जंगल में अपने खेत पर खड़ी गेहूं की फसल को पानी लगाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। गांव वाले आमतौर पर रात के वक्त ही खेतों में पानी चलाया करते हैं।
मंगलवार की अल सुबह जब कुछ किसान अपने खेतों की ओर लुकाधड़ी के जंगलों से होकर जा रहे थे तो उन्होंने झाड़ियों के समीप किसी व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत खेतों के समीप लाश पडेÞ होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भारी पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। सीओ मवाना भी वहां आ गए। देश की जांच की गई तो देखा कि गला रेतकर हत्या की गयी है। मृतक के जिस्म पर कपडेÞ नहीं थे। घटना स्थल पर ग्राम प्रधान इकवारा और भारी संख्या में गांव वाले भी जमा हो गए। शव की शिनाख्त कराने के लिए सर्किल के सारे थानों की मार्फत गांवों में नग्न शव पडेÞ होने की खबर फैला दी गयी। घंटों बाद गांव वालों ने शव की शिनाख्त रवि के रूप में की। मृतक के परिजनों को उसकी निर्मम हत्या की खबर दी। रवि की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि रवि की हत्या कौन कर सकता है।
फॉरेसिंक टीम और पुलिस ने साक्ष्य जमा किए। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या की वारदात की सूचना मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने के आदेश थाना पुलिस को दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
तीन एंगलों पर टिकी है जांच
रवि की हत्या की जांच पुलिस तीन एंगलों पर कर रही है। अवैध संबंध, पुरानी रंजिश और रवि को शराब की लत। लेकिन पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस अवैध संबंधों पर है। मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीमों का मानना है कि नशे का आदि होने के बाद कोई शख्स अपना गला भला क्यों रेतेगा। यदि रंजिशन हत्या की बात मानी जाए तो हत्यारे जिसको मारना है उसके कपड़े उतारने की जहमत क्यों उठांएगे। लेकिन अवैध संबंधों में हत्या के मामलों में आमतौर पर ऐसा कई बार हो चुका है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये तमाम बाते अभी कयास भर हैं। किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। नशे में खुद को मार डालने की थ्योरी को पुलिस ने पहले ही एक सिरे से खारिज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक को लेकर जानकारी जुटायी जा रही है। उसके परिजनों व पड़ौसियों से भी जाकारी जुटायी गयी है। इसके अलावा पुलिस यह पता लगा रही है कि रवि और उसके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं थी। शराब के नशे में हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रवि के परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *