एनएएस काॅलेज  में छात्र मिलन कार्यक्रम

एनएएस काॅलेज  में छात्र मिलन कार्यक्रम
Share

एनएएस काॅलेज  में छात्र मिलन कार्यक्रम,

MEERUT, निर्धारित कार्यक्रमानुसार NAS डिग्री काॅलेज  में पुरातन छात्र मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री हरि ओम वत्स (पूर्व पाठयक्रम निर्देशक इसरो) व आयोजन समिति सचिव श्री आदित्य शर्मा द्वारा नानक चन्द जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि, NAS  काॅलेज प्रबंध समिति सचिव श्री अमित कुमार शर्मा, ट्रस्टी श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक, प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल, पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष श्री नैन सिंह, श्री विष्णु कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
श्री अमित शर्मा  ने अपने कहा कि पुरातन छात्रों का यह कार्यक्रम काॅलेज  में पहली बार हुआ है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे काॅलेज  के छात्रों ने राष्ट्रीय, अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। जब कहीं भी अन्र्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने वाले का नाम एनएएस काॅलेज से जुड़ा होता है तो मन प्रफुल्लित हो जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपने परिवार के व्यक्ति ने इतनी ख्याति प्राप्त की है।
प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल न अपने सम्बोधन में कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ जो मेरे कार्यकाल में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। काॅलेज के ख्याति प्राप्त पुरातन छात्रों से मिलकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। श्री आदित्य शर्मा  ने  कि पुरातन छात्र मिलन कार्यक्रम के आयोजन का मकसद नये छात्रों को प्रेरणा देना व यह संदेश देना है कि वो देखें कि  काॅलेज के छात्र कहां-कहां तक पहुँचे हैं और यदि वह लोग कुछा लाभ पुरातन छात्रों के अनुभव के लेना चाहे ंतो उन्हें लेना चाहिए।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में माँ सरस्वती वन्दना पवनेश गौड़ व उनके साथियों द्वारा की गयी। पवनेश गौड़ भी  काॅलेज के पुरातन छात्र हैं और संगीत में एक विशेष नाम रखतें हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुकेश गौड़ द्वारा गानों द्वारा समा बांधा वहीं श्री विष्णु कुमार शर्मा द्वारा शानदार गजल की प्रस्तुति दी गयी। सम्मानित होने वाले पुरातन छात्रों में श्री विनोद कुमार शर्मा (पूर्व हाॅकी खिलाड़ी), श्री ललित कुमार (आईजी बीएसएफ), श्री गजेन्द्र सिंह ( न्यायाधीश उच्च न्यायालय), श्री रोमियो जेम्स (ओलम्पियन हाॅकी खिलाड़ी), श्री प्रमोद बाटला (भारती हाॅकी खिलाड़ी), श्री दिलीप सान्याल (एम्पायर बैडमिन्टन), श्री विष्णु कुमार शर्मा (राष्ट्रीय फुटबाॅल खिलाड़ी व सहायक आयुक्त), श्री रमन त्यागी (एसपी सीबीआई), श्री आदेश गोयल (अपर आयुक्त जीएसटी), श्री वजीर यादव (पूर्व विधायक) आदि मुख्य रूप से रहे।
मुख्य अतिथि श्री हरि ओम वत्स (पूर्व पाठयक्रम निर्देशक इसरो) ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपनी जीवन के पुराने दिनों को याद कर मन भावुक हो गया। काॅलेज में समय की मांग के साथ अनेक सकारात्मक कार्य किये गये। नये कोर्स बढ़ाये गये व काॅलेज के पुराने स्वरूप को बचाये रखते हुए यह सभी कार्य करना सराहनीय कार्य है। जिसके लिए सभी प्रबन्ध समिति पदाधिकारीगण व  प्राचार्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा हम सभी पुरातन छात्रों को यह प्रयास करना चाहिए की नये छात्र-छात्राओं को यहि कहीं भी हमारे दिशा-निर्देशन की आवश्यकता हो तो उसके लिए हम सभी थोड़ा समय निकालें, यही हमारा अपनी पुरानी संस्था जिसकी वजह से हम लोग आज एक मुकाम पर हैं, उसके लिए सही योगदान होगा।
अध्यक्ष श्री नैन सिंह ने अपने धन्यवाद सम्बोधन में सभी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और अपने साथियों की ओर से काॅलेज को यह आश्वासन दिया कि इस उम्र में भी हम लोग जो सहयोग यहाँ के छात्र-छात्राओं को दे सकेंगे वह हम सभी करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में काॅलेज के पुरातन छात्र सह सचिव श्री दीपक शर्मा, प्रो. एसके शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डा अजेन्द्र शर्मा, प्रो. ललिता यादव, प्रो. विवेक त्यागी, प्रो. अलका तिवारी, डा. आरआर भारद्वाज, NAS इन्टर काॅलेज की प्राधानाचार्य श्रीमति आभा शर्मा, अजित सिंह, श्रीमति स्वाति शर्मा, डा अम्बिका कालरा, श्री पुनीत शर्मा आदि का सहयोग व मुख्य उपस्थिति रही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *