आंदोलन में छात्रों को मिला कांग्रेस का साथ

आंदोलन में छात्रों को मिला कांग्रेस का साथ
Share

आंदोलन में छात्रों को मिला कांग्रेस का साथ,

LUCKNOW/यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्णय के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आंदोलनरत हैं एवं आयोग से इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों को अपना पूर्ण समर्थन घोषित किया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि लोक सेवा आयोग जो पेपर को लीक होने से नहीं रोक पा रहा था अब अपने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नार्मलाइजेशन का सहारा ले रहा है। यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने का आयोग ने निर्णय किया है। इसके बाद रिजल्ट नार्मलाइजेशन ( मानकीकरण) के आधार पर घोषित किया जाएगा।
लाखों प्रतियोगी छात्र भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं में फैले भ्रष्टाचार से अपने भविष्य को लेकर सशंकित है। वह आयोग के नार्मलाइजेशन की नीति के खिलाफ आन्दोलनरत हैं। आयोग द्वारा पूर्व में कापियों में हेर फेर का मामला सामने आया था जिसमें  न्यायालय के दखल के बाद छात्रों को न्याय मिला था। श्री राय ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना ही नहीं चाहती है। हजारों पद खाली पड़े हैं। छात्र प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक रोज किसी न किसी भर्ती परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी प्रतियोगी छात्रों के हर आन्दोलन में साथ है। भाजपा सरकार गरीब, पिछड़े, दलित वंचित वर्गों को सरकारी नौकरियों को उनकी पहुंच से दूर करने का जो प्रयास कर रही है उसे कांग्रेस पार्टी कभी भी पूरा नहीं होने देगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग छात्रों की मांग पर परीक्षा को एक दिन में कराए। नार्मलाइजेशन को समाप्त कर के सुचितापूर्ण तरीके से छात्रों की शंकाओं का निराकरण करके जल्द से जल्द परीक्षा करा कर पदों को भरने का कार्य करें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *