गांठ का सफल ऑपरेशन,
मेडीकल कालेज में महिला को मिला जीवनदान
प्राचार्य डा. डी. नाथ के नेतृत्व में चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन
कई महिनों से पेट के अंदर गांठ होने के कारण दर्द से चल रही थी परेशान
ललितपुर। स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरूवार को एक महिला के पेट के अंदर लगभग 25 सेंटीमीटर गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया। मोहल्ला कैलगुवां रोड निवासी सुधा विगत दो माह से पेट दर्द से परेशान चल रही थी। बताया गया है कि शहर उसने जगह जगह उपचार कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विगत 15 दिन पूर्व महिला अपने परिजनों के साथ डा. सुधीर के पास पहुंची। जहां उसने अपने रोग के बारे में बताया। उसकी बात सुनकर चिकित्सकों ने उसकी जांचें करायी। जिसमें पेट के अंदर ओवरी (अंडाशय)के पास बड़ी गांठ पायी गयी। जिसका ऑपरेशन आवश्यक था। चिकित्सकों एवं उसके परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी और ऑपरेशन के पूर्व आवश्यक सभी जांचें कराने की राय दी। इस दौरान कैंसर की भी जांच करायी गयी। साथ ही सीटी स्कैन भी कराया गया। सभी जांचे होने के बाद शुक्रवार को मेडीकल कालेज के प्राचार्य डा. डी. नाथ के नेतृत्व में विभागाध्यक्ष डा. अभिषेक गुप्ता, यूनिट हेड डा. जगदीश इटालिया, सहायक आचार्य डा. सुधीर, सहायक आचार्य डा. विशाल जैन, सीनियर रेजिडेंट डा. प्रतीक, निशचेतना विशेषज्ञ डा. सोनियां द्वारा उसका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद गांठ को हिस्टॉप्थोलॉजिकल जाँच के लिए भेजा गया ।ऑपरेशन होने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं सर्जरी विभागध्यक्ष डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन जटिल था। टीम के सहयोग से ऑपरेशन सफल रहा। प्राचार्य डा. डी नाथ ने सफल ऑपरेशन होने पर पूरी टीम को बधाई दी है। यह जानकारी मेडीकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. विशाल जैन ने दी है। उन्होंने बताया कि मेडीकल कालेज के सर्जरी विभाग ने यह ऑपरेशन कर कीर्तिमान स्थापित किया है। यदि मरीज किसी भी बीमारी से ग्रसित है, तो वह तत्काल मेडीकल कालेज में उपचार लें। ताकि उसे लाभ मिल सके।