LLRM-शिविर का सफल आयोजन

LLRM-शिविर का सफल आयोजन
Share

LLRM-शिविर का सफल आयोजन, शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सूरजकुंड में स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु मधुमेह जागरूकता और स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर का उद्देश्य मधुमेह जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओ के प्रति जागरूक करना तथा प्रारंभिक जांच द्वारा इसे नियंत्रित करने में मदद करना रहा। शिविर में सूरजकुंड क्षेत्रीय निवासियों ने भाग लिया। शिविर में सभी निवासियों की निशुल्क शुगर लेवल की जांच की गई और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में विस्तृत रूप से परामर्श भी दिया गया। उक्त शिविर का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन एवं शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी डॉ नीलम गौतम के सहयोग से किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ रोशन, डॉ मोहित एवं डॉ शुभाली ने मधुमेह के लक्षणों, रोग के कारण व समय पर पहचान एवं इलाज के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही खान-पान और नियमित व्यायाम के महत्व पर भी विस्तृत चर्चा की गई।  परोक्त कार्यक्रम समुदाय के लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मधुमेह जैसी बीमारियों के समय रहते नियंत्रित करने की प्रयासों का एक हिस्सा है। यूएचटीसी सूरजकुंड भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शुरू होगा आयोजन करता रहेगा,ताकि समुदाय के लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने में मदद मिल सके।
उपरोक्त कार्यक्रम में जूनियर रेजिडेंट, इंटर्न छात्र-छात्राये आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने उपरोक्त शिविर के सफल संचालन हेतु कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को शुभकामनाएँ दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *