नई दिल्ली/हैदराबाद। थाइलैं की ओपल सुचाता Miss World 2025 Winner रही हैं। इसके इतर भारत की नंदनी गुप्ता टॉप 8 में भी स्थान नहीं पा सकी। वह खिसकर कर टॉप 20 तक ही सिमट कर रह गयीं। इससे नंदनी के फेन्स बेहद निराश व हताश हैं, लेकिन इसके बाद भी वो नंदनी को विश करना नहीं भूले फेन्स का कहना है कि Miss World कंप्टीशन बेहद टफ होता है।


इसमें पहुंचना ही बड़ी बात है। वहीं दूसरी ओपल सुचाता अपने तमाम राउंड अपनी बादशाहत कायम करती रहीं। और लॉस्ट में ज्यूरी ने ब्यूटी विद ब्रेन यानि ओपल सुचाता को Miss World 2025 Winner घोषित कर दिया। शनिवार को 72वें मिस वर्ल्ड का समापन हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हुआ। .थाईलैंड की 21 वर्षीय मॉडल ओपल सुचाता चुआंगस्री Miss World 2025 Winner का खिताब जीता। प्रतियोगिता में 108 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, इथियोपिया की हस्सेट डेरेजे अदमासु को रनर-अप घोषित किया गया। 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा शहर जन्मी नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2024 के ताज की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं।