मिलो पर देय बकाया गन्ना भुगतान, कीटनाशक दवाइयां पर अनुदान, गन्ने की नई स्वीकृत प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराने आदि मुद्दों पर जोर शोर से चर्चा
रोहटा। शनिवार को गन्ना समिति मलियाना की सामान्य निकाय की बैठक समिति परिसर में आयोजित की गई। जिसमें चीनी मिलो पर देय बकाया गन्ना भुगतान, कीटनाशक दवाइयां पर अनुदान, गन्ने की नई स्वीकृत प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराने आदि मुद्दों पर जोर शोर से चर्चा हुई।

विजेंद्र प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को अतिरिक्त सटे की पर्चियां समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। और गन्ने के भुगतान न मिलने के चलते किसान अपने घरेलू खर्च, बच्चों की स्कूल फीस, शादी समारोह करने को लेकर त्रस्त है। प्रदेश सरकार भी चीनी मिलों पर दबाव बनाकर गन्ने का भुगतान समय पर नहीं करा पा रही है। किनोनी चीनी मिल अपनी मनमानी के अनुसार गन्ने का भुगतान किसानों को अदा कर रही है। इसके खिलाफ गन्ना विभाग के अधिकारियों को विधिक कार्रवाई करनी चाहिए। ओर चीनी मीलों से अतिरिक्त सट्टे कि पर्चिया जल्द से जल्द जारी करने व् चीनी मीलों द्वारा दवाई व् अन्य कीटनाशक पर दिलाने की मांग की गई। सलारपुर डायरेक्टर संजीव द्वारा सलारपुर में खाद गोदाम रास्ता छोटा होने के कारण अन्य जगह खाद गोदाम बनाने कि मांग कि गयी वक्ताओं ने कहा कि समिति क्षेत्र के अधिकतर गोदाम पर कीटनाशक, यूरिया, डीएपी , उपलब्ध न होने के कारण बंद पड़े हैं। और लाइसेंस भी गोदाम के जारी नहीं किया जा रहे हैं। जिससे किसानों को डीएपी व यूरिया खाद लेने के लिए 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर मलियाना गन्ना समिति के गोदाम में आने के लिए विवश होना पड़ता है। बैठक में मांग की गई की जो गोदाम बंद पड़े हैं। उनके लाइसेंस जारी कर जल्द उन्हें चालू कराया जाए। विजेंद्र प्रमुख ने कहा कि गन्ने की फसल में कीट फैलना शुरू हो गया है। इसके लिए चीनी मिले निःशुल्क कीटनाशक का स्प्रे फसल पर कराए। और यदि चीनी मील किसानों को स्वीकृत उन्नतशील गन्ने का बीज उपलब्ध नहीं कर पाती तो वह उसी को खरीदेंगे जो भी किसान को समय पर उपलब्ध होगा।
स्प्रे मशीन छूट पर किसानो को देने पर मांग
गन्ना डायरेक्टर आनंद शर्मा द्वारा कृषि यंत्र और स्प्रे मशीन छूट पर किसानो को देने पर मांग कि गयी। विनोद प्रधान टिमकिया द्वारा ह्युम पाइप 50 प्रतिशत कि छूट पर देने कि मांग रखी गई | ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मलियाना जगदीप गुप्ता द्वारा कृषकों को बताया गया कि वह गन्ने की केवल स्वीकृत प्रजातियों की बुवाई करें और रोग ग्रस्त गन्ना प्रजाति 0238 की कतई बुवाई न करें। ओर अस्वीकृत गन्ने की बुवाई न करे। उपसभापति टीकम सिंह द्वारा समिति कार्यालय में किसानो के लिए शौचालय बनवाने, नल लगवाने की मांग रखी। बैठक का संचालन नवीन सांगवान ने किया। सामान्य निकाय कि बैठक में योगेन्द्र सिंह पूर्व प्रमुख किठोली, पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह, टोनी डायरेक्टर,अजयवीर मिठेपुर,पंडित डोरी लाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, ऋषिपाल आदि उपस्थित रहे |