फूड पैकेटों से तमंचों की सप्लाई

फूड पैकेटों से तमंचों की सप्लाई
Share

फूड पैकेटों से तमंचों की सप्लाई,

मेरठ/स्वॉट टीम व कोतवाली पुलिस ने तोपचीवाड़ा के महल इलाके में एक जगह दबिश देकर तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है तथा बने व अध बने तमंचों का जखीरा भी बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध हथियारों का धंधा करने वाले दो बदमाश शौकीन व इकबाल भी गिरफ्तार किए हैं। दोनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। आरोपी फूड पैकेटों में तमंचों की सप्लाई किया करते थे।
पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने स्वॉट टीम व कोतवाली पुलिस के इस सफल ज्वाइंट आॅपरेशन की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को मिली एक सूचना के आधार पर कोतवाली के तोपचीवाड़ा महल इलाके में स्थित एक खाली पडेÞ मकान पर दबिश दी गयी। कार्रवाई के दौरान वहां तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से शौकीन पुत्र जुम्मा निवासी तितावी मुजफ्फरनगर व उसके साथी इकबाल पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान बने व अध बने तमंचों का जखीरा पकड़ा गया। इसके अलावा तमंचा बनाने की सामग्री भी पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से बरामद की है। शौकीन पर एक और इकबाल पर सात मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
आन लाइन आर्डर व खाने के डिब्बों में सप्लाई
एसपी सिटी ने बताया कि ये लोग बिचौलिया की मार्फत आॅन लाइन आर्डन मंगाया करते थे। दरअसल खरीदार को पहले फोटो भेजी जाती थी। उनमें से जो भी फोटो खरीदार को पसंद आती थी उसके मुताबिक तमंचा तैयार कर सप्लाई किया जाता था। किसी को शक ना हो इसके लिए फूड पैकेटों व झोलों में तमंचों की सप्लाई की जाती थी। हालांकि अभी पुलिस के हत्थे बिचोलिया जो इनके द्वारा तैयार किए गए तमंचों के लिए ग्राहक तलाशते थे उनका सुराग लगाया जाना बाकि है।
खुद नहीं पता कितने बेच चुके
पूछताछ में शौकीन व इकबाल ने पुलिस को बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि अब तक कितने तमंचों की सप्लाई कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो लोग जगह बदल बदल कर काम करते हैं। एक ठिकाने पर ज्यादा दिन नहीं रूकते उसमें खतरा रहता है। पुलिस से बचने के लिए ही आन लाइन सारा काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि बिचौलियों की मार्फत सारा कारोबार चलता था। ना तो तमंचा खरीदने वाला इन्हें जानता था ना ये लोग तमंचा खरीदने वाले को जानते थे। पूछताछ में यह भी मेरठ व मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में तथा दिल्ली एनसीआर में भी तमंचों की सप्लाई की है। पुलिस यह भी जानकारी का प्रयास कर रही कि इनके तमंचों के खरीदार कौन हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *