अस्पताल के गार्ड रूम से स्कूटी उठा ले गए बदमाश, मेडिकल के रेजिडेंट डाक्टर हैं वारदात का शिकार
मेरठ। देहलीगेट थाना के जिला अस्पताल के गार्डरूम के समीप खड़ी डाक्टर की स्कूटी को बदमाश उठा ले गए। वारदात का शिकार हुए डाक्टर राहुल भट्ट पुत्र महेश चंद्र भट्ट तैनाती जिला अस्पताल की तहरीर पर देहलीगेट थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। डा. राहुल भट्ट ने बताया कि वह एलएलआरएम मेडिकल के रेजिडेंट डाक्टर हैं और डिस्ट्रिक रेसिडेंशन प्रोग्राम के तहत दिन दिनों जिला अस्पताल में ड्यूटी पर हैं। उन्होंने बताया कि विगत 12 मार्च को जिला अस्पताल कैंपस में गार्ड रूम के समीप उन्होंने अपनी लाल रंग की स्कूटी खड़ी थी, वहां से अज्ञात बदमाश स्कूटी चोरी कर ले गए। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।