नकुड़ की युवती को मेरठ बुलाकर किया गायब
इंवेट कराने वालों ने काम का झांस देकर पहुंचाया पटना
बैग में रखा कैश व कीमती मोबाइल भी लिया छीन, एसएसपी से मिली युवती की मां
मेरठ/ काम दिलाने का झांसा देकर नकुड से युवती को मेरठ बुलाकर गायब कर दिया। मेरठ से युवती संदिग्ध हालत में मेरठ से पटना पहुंचा दी गयी। करीब बीस दिन तक युवती को कथित रूप से कब्जे में रखा गया। जब युवती की मां ने अधिकारियों से गुहार लगायी और मामला लोहिया नगर पुलिस तक जा पहुंचा तो युवती को तो घर भेज दिया, लेकिन उसका कैश व मोबाइल छीन लिया। नकुड से मेरठ पहुंची युवती शुक्रवार को पहले लोहिया नगर थाना पहुंची लेकिन वहां उसकी फरियाद नहीं सुनी गई तो वह कमिश्नरी चौराहे पर आकर बिलखने लगी। इसके बाद कुछ सपा नेता युवती को लेकर एसएसपी से मिलने के लिए लेकर पहुंचे।

मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं
जिस युवती ने यह सब झेला उसका नाम स्वाती है। बीस वर्षीया स्वाति की मां पूनम शुक्रवार को मेरठ पहुंची थी। बकौल पूनम मेरठ के लोहिया नगर इलाके में रहने वाले किसी शाहरूख ने उनकी बेटी को काम का झांसा देकर मेरठ बुला लिया और मेरठ से स्वाति को संदिग्ध अवस्था में पटना पहुंचा दिया गया। पटना में उनकी बेटी को किस धंधे में झोंका गया इसकी कुछ भी जानकारी नहीं। यह भी बताया गया कि जिन्होंने स्वाती बो बुलाया था, वो इवेंट कराने की बात कहते हैं। वो इवेंट ही कराते हैं या फिर इवेंट की आड़ में कुछ और ही काम स्वाती की मानिंद बुलायी गयी युवतियों से कराया जाता है, यह पुलिस की जांच का विषय है।
मेरठ बेटी से संपर्क नहीं
पूनम ने बताया कि नकुड से मेरठ पहुंचने के बाद उनका अपनी बेटी से संपर्क नहीं हुआ। उसका मोबाइल नंबर लगातार स्वीचआॅफ जाता रहा। वह समझ नहीं पा रही थी कि बेटी कहां चली गयी। किसने उसको गायब कर दिया। परेशानहाल पूनम ने भाग दौड़ की और सुरागकशी करते हुए वो थाना लोहिया नगर तक जा पहुंची और शिकायत भी दर्ज करा दी। माना जा रहा है कि पुलिस की शिकायत की जानकारी किसी प्रकार उन लोगों को हो गई जिन्होंने काम का झांसा देकर स्वाति को नकुड़ से मेरठ बुलाकर पटना भेज दिया।
खुद को थाना लोहिया नगर का सिपाही बताया
पूनम ने बताया कि जब मामला लोहिया नगर पुलिस तक पहुंचा तो उनके पास एक काल आयी। काल करने वाले ने खुद को थाना लोहिया नगर का सिपाही बताया और कहा कि उसके पास स्वाति का बैग व मोबाइल आदि है। कॉ आने के बाद पूनम थाना लोहिया नगर पहुंचीं तो वहां उन्हें शाहरूख नाम का वही शख्स मिला जिसने स्वाति को पटना पहुंचा दिया था। शाहरूख ने उन्हें बैग तो दिया गया, लेकिन बैग में रखा करीब 40 हजार का कैश व स्वाति का कीमती मोबाइल नहीं दिया गया। बैग से कैश व मोबाइल गायब होने पर परेशान पूनम कमिश्नरी पहुंची और रोने लगीं। उनको रोता देखकर सपा नेत्री संगीता राहुल व नेहा गौड आदि उन्हें एसएसपी से मिलने के लिए लेकर गर्इं। बकौल पूनम इस पूरे घटनाक्रम में लोहिया नगर क्षेत्र की रहने वाली खुद को पत्रकार बताने वाली एक महिला की भी भूमिका काफी संदिग्ध है। यदि जांच की जाए तो शायद दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।
किन्नर से लिए युवक ने सात फेरे