युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले हत्या,
मेरठ के लालकुर्ती बड़ा बाजार स्थित कौशल स्वीट पर काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। संभल निवासी मृतक युवक विपिन के परिजनों ने उसकी हत्या व दुकान मालिक पर घटना को छिपाने व तथ्यों से छेड़खानी का आरोप लगाया है। संभल के ग्राम धनाडी मीणा की मढइया निवासी विपिन करीब तीन माह पहले कौशल स्वीटस पर काम करने आया था। इसी दुकान पर समीर नाम का युवक भी काम करता है। बीते शनिवार की शाम को विपिन व समीर के बीच कुछ कहासुनी हो गयी। हालांकि मामला ज्यादा नहीं बढ़ा। बताया जाता है कि विपिन के पास से उठकर समीर नीचे आ गया। वहां अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी। वह बेहोश हो गया। मुंह से पानी निकलने लगा। दुकान मालिक उसको लेकर मेट्रो हॉस्पिटल ले गए। उसकी हालत देखकर मेट्रो के डाक्टरों ने के लौटा दिया। वहां से उसको सुभारती लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कौशल स्वीट के सामने गुप्ता स्वीट पर विपिन के गांव का जय प्रकाश काम करता है। उसने विपिन के साथ हुए झगडे की खबर उसके परिजनों को दी। परिजनाें ने कौशल स्वीट के मालिक उज्जवल व शुभम से विपिन के साथ हुए झगडे की जानकारी की तो उन्होंने मामूली बात कहकर मेरठ आने मना कर दिया।
घटना छिपाने का आरोप
आरोप है कि विपिन की मौत हो चुकी थी, लेकिन कौशन स्वीट के मालिकों ने उसके परिजनों यह यह सच्चाई छिपाई। परिजनों को जब गुप्ता स्वीट पर काम करने वाले जय प्रकाश ने बताया कि विपिन मर चुका है तो वो रोते बिलेखते मेरठ पहुंचे। थाना लालकुर्ती पर पूरी घटना को लेकर तहरीर दी और पोस्टमार्टम कराने को कहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि विपिन की मौत पिटाई से हुई है। उसके सीने पर गहरी चोट लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या का मामला है। उन्होंने कौशल स्वीट के मालिकों पर भी घटना को दबाने व छिपाने के आरोप लगाए। लालकुर्ती पुलिस का कहना है कि पिता हरपाल ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जांच की जा रही है।