बाइक रैली में छोटे ही नहीं बडे नेताओं ने भी हैलमेट लगाना मुनासिब नहीं समझा और पुलिस की क्या मजाल जो किसी चौराहे या रास्ते में पूछ ले कि हैलमेट कहां है।
मेरठ/ होना तो यह चाहिए था कि सत्ताधारी दल से जुडे होने की वजह से कायदे कानून को बेहतर ढंग से पालन करते, लेकिन BJP युवा मोर्चा की रैली में टैफिक रूल तार तार कर दिए। बाइक रैली में छोटे ही नहीं बडे नेताओं ने भी हैलमेट लगाना मुनासिब नहीं समझा और पुलिस की क्या मजाल जो किसी चौराहे या रास्ते में पूछ ले कि हैलमेट कहां है।
शहर विधानसभा बाइक रैली के संयोजक अम्बर अग्रवाल सहसंयोजक रोहित आनंद और कैंट विधानसभा के संयोजक पीयूष शर्मा सहसंयोजक अक्षित त्यागी रहे। रैली को महानगर महामंत्री पियूष शास्त्री एवं पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा कमल दत्त शर्मा ने झंडी दिखाकर न्यू रिंग रोड रेलवे रोड से आरंभ किया। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महानगर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से बाइक रैली है। जिस का नेतृत्व युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा कर रहे हैं। बाइक रैली में कमल दत्त शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सनी गुप्ता, सुनील चड्ढा, मनोज वर्मा, विवेक बाजपेई, मीडिया प्रभारी विक्रम शर्मा, ईशु आहुजा, अमन सिंघल, शिवम शर्मा, वैभव शर्मा, नेमू पंडित, शहर एवं कैंट विधानसभा के पार्षद, भाजपा मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा ने संकट में छोड़ दिया साथ
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली