ताकि सभी की आंखे रहें सलामत, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग में 23वां विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर जय श्री द्विवेदी ने नेत्र रोग ओपीडी में मरीजों के नेत्र परीक्षण किया। जूनियर हाई स्कूल आलमपुर में एक नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं के नेत्र का परीक्षण किया गया तथा उन्हें उचित परामर्श एवं दवा वितरित की गई। नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ से एक रैली निकाली गयी। नेत्र रोग ओपीडी में उपस्थित मरीजों को नेत्र के रखरखाव के विषय में जानकारी दी गई साथ ही आवश्यकतानुसार चश्मा वितरित किया गया उपरोक्त सभी कार्यक्रम नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर जय श्री द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ ने विश्व दृष्टि दिवस पर सभी को बधाई दी तथा उपरोक्त कार्यक्रम के लिए विभागाध्यक्ष डॉ जय श्री द्विवेदी को बधाई दी। नेत्र रोग की आचार्य डॉ अलका गुप्ता ने संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद में नेत्र सुरक्षा पर एक व्याख्यान दिया। विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम विभागाध्यक्ष जय श्री द्विवेदी डॉ अनु मलिक डॉ अलका गुप्ता डॉ अरविंद जूनियर रेजिडेंट सीनियर रेजिडेंट स्टाफ कर्मचारियों आदि का सहयोग रहा।