ताकि बीमारियों से रहे सलामत

ताकि बीमारियों से रहे सलामत
Share

ताकि बीमारियों से रहे सलामत, भारतीय वैश्य संगम ने  बुधवार  को सरस्वती शिशु मन्दिर, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू एवं मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों के बचाव को  मेरठ के 15 विद्यालयों में विद्यार्थियों, अभिभावकों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क सेवन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सरसस्वती शिशु मन्दिर के छात्र छात्राओं ने प्रार्थना गान के साथ किया | अध्यक्षता अम्बुज गुप्ता तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल ने किया।  मुख्य अतिथि  अमित अग्रवाल विधायक एवं विशिष्ठ अतिथि अरुण जिंदल जिला प्रमुख विद्या भारती मेरठ रहे।  प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार का विशेष सहयोग रहा । आयुष प्रकल्प के संयोजक सतीश बिंदल एवं सह संयोजक हिमांशु गोयल एवं अमित गर्ग ने होम्योपैथिक दवाई के निशुल्क सेवन के बारे में बताया।  सतीश बिंन्दल ने सभी उपस्थित औषधि वितरण सहयोगियों का समुचित मार्गदर्शन किया।  कक्षा एक तक के बच्चों को Child लिखी हुई दवाई की एक बूंद दवाई ,कक्षा दो व तीन के बच्चों को Child लिखी हुयी दवाई की दो बूंद, कक्षा 4 से 7 तक एडल्ट की एक बूंद ,कक्षा 8 से 10 तक दो बूंद, कक्षा 11 से ऊपर जितने भी वयस्क है उन्हें तीन बूंद दवा पिलाई गई l विधायक अमित अग्रवाल  ने  कहा की इस संस्था द्वारा समस्त समाज में जरुरतमंद लोगो की सहायता निस्वार्थ रूप से की जा रही है जिसकी उन्होंने सराहना करते हुए कहा की वैश्य समाज के लिए गर्व का विषय है |  विधायक अमित अग्रवाल जी ने बच्चों को दवा पिलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ | इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष अजय सिंघल, सह कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, मुख्य संपादक नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष ई. सी०पी० गुप्ता, सतीश बिंदल, डा. पुनीत कंसल, हिमांशु गोयल, ई० सतीश चन्द्रा, सीए डॉ आशीष अग्रवाल, मनोज प्रकाश गोयल, अनिल सिंघल, संजय अगरवल, विनम्र रस्तोगी आदि सदस्य एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *