ताकि पर्यावरण रहे सलामत, लोगों को स्वच्छ प्राण वायु मिलती रहे। पर्यावरण संरक्षित व सुरक्षित रहे। साथ ही हरियाली भी कायम रहे। इसी के चलते आयुष गोयल व पियूष गोयल ने तुलसी के पौधे बांटे। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित गोल मंदिर पर तुलसी के पौधे वितरित किए गए। क्लब निदेशक आयुष गोयल पियूष गोयल ने बताया तुलसी के पौधे का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व है । तुलसी का पौधा आंगन में लगाने से नकारात्मकता का नाश होता है, तुलसी में एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, तुलसी के पत्तों के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, तुलसी का सेवन दमा और टीबी रोग के उपचार में लाभकारी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी को माता लक्ष्मी का लोक माना जाता है। तुलसी को घर में स्थापित करने से सुख समृद्धि आती है और पाप नष्ट हो जाते हैं। कार्यक्रम में विपुल सिंघल, प्रिंस अग्रवाल ,लक्ष्मी शर्मा ,आरके गोयल, प्रथम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने पर्यावरण को बचाने के लिए आयुष व पियूष के द्वारा दिए गए तुलसी पौधों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही अपनी ओर से भी इसी प्रकार का सहयोग व कार्य पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने की बात कही।
देवेन्द्र गोयल अध्यक्ष
बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ के निर्विरोध चुनाव उपरांत चुनाव अधिकारी विनोद गुप्ता व रविंद्र जैन द्वारा देवेंद्र गोयल मैं० इंडिया सैनिटरी स्टोर को अध्यक्ष, विजय राजपाल मै० कैंडिओनर्स को उपाध्यक्ष, श्री मनोज जैन मैं० एमएसएन एंड एसोसिएट्स को कोषाध्यक्ष, सुमित ग्रोवर मैसर्स मेरठ मेटल स्टोर को सचिव तथा श्री संचित अग्रवाल मै० प्रहलाद सिंह एंड संस को सह सचिव घोषित किया गया। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने देवेंद्र गोयल जी को पटका पहनाकर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। शांति पूर्व संपन्न हुए चुनाव के लिए भी व्यापारी वोटरों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही जो नए व्यापार संघ के पदाधिकारियों को बेगम ब्रिज रोड के सभी व्यापािरयों ने बधाई देते हुए व्यापारी हित के लिए काम करने का आग्रह किया है।