ताकि सर्दी से रहे मासूम सलामत, ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ संस्था के सदस्यों ने लोहिया नगर सब्जी मंडी के पास सेवा बस्ती में ठंड से बचने के लिए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि मात्र सरकार और जनप्रतिनिधि ही सेवा बस्ती कार्य के लिए प्रतिबद्ध नही है, बल्कि सामाजिक संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी अपनी हिस्सेदारी और भागीदारी गरीब, अभावग्रस्त परिवार के बच्चों व सदस्यों के उद्धार के लिए सुनिश्चित करने का भाव मन होना चाहिए । विपुल सिंघल ने निवेदन किया कि नूतन वर्ष 2023 में सभी यह संकल्प लें कि वह सेवा व निस्वार्थ भाव से अपना समय और अनुदान इन बस्तियों के उद्धार के लिए करते रहेंगे। ठिठुरते सर्दी में बच्चों, महिलाओं, पुरुषों व बूढ़े लोगों को गर्म कपड़े वितरित कर अपनी सेवा भावना को जागृत रखते हुए संस्था सदस्यों ने आगे भी इसी प्रकार के कार्य को करने का दृढ़ संकल्प लिया। वास्तविक रूप में समाज में यह वर्ग शिक्षा, स्वास्थ्य में पिछड़ा हुआ है उसके लिए हम सभी को सोचना है और कार्य करने के लिए संकल्पित होना है, और इन्हें भी मुख्यधारा में लेकर आने का प्रयास हम सभी सामाजिक संस्थाओं को करते रहने का प्रयत्न करना है। इस मौके पर ऋचा सिंह ,विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, कर्नल विनोद उज्ज्वल, संतोष पंडित , तनिष्क चौधरी आदि मौजूद रहे।