नहीं बढ़ेगा टैक्स: पिंकी चिन्यौटी

नहीं बढ़ेगा टैक्स: पिंकी चिन्यौटी
Share

नहीं बढ़ेगा टैक्स: पिंकी चिन्यौटी,  परिवहन विभाग के टैक्स की मार से डरे ट्रांसपोर्टरों पिंकी चिन्योटी ने आश्वासन दिया है कि टैक्स नहीं बढ़ने जा रहा है। उन्होंने बताया कि  एक मीटिंग परिवहन विभाग ऑफिस टेढ़ी कोठी लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुई ,इसमें टैक्स बढ़ाने पर सरकार शासन सहमति चाहता था ,लेकिन ट्रांसपोर्टों ने जोरदार तरीके से विरोध किया, और टैक्स नहीं बढ़ने पर सहमति बनी ,इस मीटिंग की अध्यक्षता चंद्र भूषण सिंह ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उत्तर प्रदेश ने की, मीटिंग में मुख्य रूप से  विजय कुमार एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रिवेन्यू , अशोक कुमार सिंह एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एनफोर्समेंट, पुष्प सिंह सत्यार्थी एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रोड सेफ्टी ,सुनीता वर्मा एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आईटी ,संजय झा आरटीओ मुख्यालय ने मुख्य रूप से भाग लिया।

ट्रांसपोर्ट में यू पी मोटरट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रभारी वाईपी सिंह (बबलू ) यू पी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर, जी जी. कानपुर के ट्रांसपोर्ट कमल गांधी गोल्डी,  . यूपीमोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ जोन के अध्यक्ष अमरजीत pinky chinioti ने भी भाग लिया और उत्तर प्रदेश टेंपो संगठन, कार ,बस एसोसिएशन के पदाधिकारयों ने भी भाग लिया। बबलू ने जोरदार तरीके से टैक्स न बढ़ने पर और भ्रष्टाचार पर अपने विचार रखें।  जिसमें समस्त अधिकारियों  के साथ सहमति बनी की टैक्स अभी नहीं बढ़ाया जाएगा, अमरजीत pinky chinioti ने प्राइवेट फिटनेस को रोका जाए।  इस पर जोरदार आवाज उठाई और कहा अगर रेलवे अपना टिकट ऑनलाइन कर सकती है और उसके बाद अपनी विंडो खुली रखे हुए हैं ,तो परिवहन विभाग भी प्राइवेट के साथ-साथ परिवहन विभाग में भी फिटनेस जारी रखनी चाहिए।  ऐसा नहीं है कि अधिकारी ईमानदार नहीं है, हमें जहां ठीक लगेगा प्राइवेट में फिटनेस या परिवहन विभाग में फिटनेस हम वहां अपनी गाड़ियों की फिटनेस करवाएंगे।  ,प्राइवेट फिटनेस में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा हो गया है ,दूसरी मांग परिवहन विभाग में स्टाफ की कमी की रखी गई, जिससे अधिकारी सहमत हुए और अधिकारियों ने अमरजीतpinky Chinioti के साथ सेल्फी लेते हुए कहा आपकी जो भी परेशानियां है, समस्याएं हैं ,आप लिखित में लाइए हम 100% हल करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *