

मेरठ। मेरठ। सीसीएसयू के छात्र नेता शान मोहम्मद पर प्रशासन की गुंडा एक्ट की कार्रवाई से पूरे सीसीएसयू में उबाल है। प्रशासन के इस नादिरशाही रवैये के खिलाफ छात्रों में जबरदस्त नाराजगी है उनका कहना है कि आखिर शान मोहम्मद का यही कसूर है कि उसने हजारों छात्र-छात्राओं के हक और इंसाफ की आवाज उठायी। यदि हक और इंसाफ की आवाज उठाना गुनाह है तो यह गुनाह सभी करेंगे। वहीं दूसरी ओर छात्र नेता शान मोहम्मद ने बताया कि प्रशासन कम से कम यह तो बताए कि उसका कसूर क्या है। शान पर गुंडाएक्ट प्रकरण को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन देकर गैंगस्टर हटवाए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि छात्र नेता शान मौहम्मद पुत्र जान मौहम्मद, निवासी-मौहल्ला मौसमखानी, कस्बा व थाना किठौर का रहने वाला शान्तिप्रिय व्यक्ति है। उसका परिवार खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, वह एलएलबी का छात्र हैं और सामाजिक व छात्रहित में कार्य करता है। छात्रों की समस्या को समय-समय पर उठाता रहता है। विगत 20 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर की चालानी रिपोर्ट के आधार पर प्रार्थी के विरूद्ध 3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की तहत कार्यवाही कर दी गई है। पुलिस आख्या के अनुसार शान को शातिर-किस्म का अपराधी व जनता में भय होना बताया है। छात्र नेता ने बताया कि उस पर जो मुकदमें थाना पुलिस ने दशार्ये हैं सब निराधार है। उन्होंने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया है। उसने हमेशा जनहित व छात्रहित के लिये ही कार्य किये हैं। शान का कहना है कि उस पर जो भी मुकदमें हैं वो सब पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज किए हैं। अपराधिक प्रवृत्ति का कोई भी मुकदमा उस पर दर्ज नहीं है। कार्रवाई के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया कि शान पर थाना पुलिस के द्वारा पहले भी गलत तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की गई थी जिसमें पुलिस की रिपोर्ट गलत मानते हुये पुलिस रिपोर्ट की आख्या को निस्तारित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि शान छात्र है उसके के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये हुये गुण्डा एक्ट की कार्यवाही को निरस्त किया जाए।
छात्र बोले कि यदि इंसाफ की आवाज उठाना गुनाह है तो पूरे सीसीएसयू के छात्रों पर लगा दी जाए गुंडा एक्ट
ज्ञापन देने वालों में शान मौहम्मद छात्र नेता सीसीएसयू, शेरा जाट,चतर सिंह, खालिद डूंगरावली, महबूब सोलाना, गोपाल, रोहित प्रधान, आरिश इमरान, फैसल कुरेशी, वसीम नम्बरदार, साहिब फैजी, सालिक, जीशान, शहनवाज शौकीन, ताज मोहम्मद आदि छात्र मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री का असर अफसर जागे रात भर
माता पिता पत्नी व मासूम को उठाने के बाद आया काबू
UGC: मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी को मान्यता