टेंट एसो. के समारोह का समापन

टेंट एसो. के समारोह का समापन
Share

टेंट एसो. के समारोह का समापन, उत्तर प्रदेश टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन आनंदी वाटर पार्क लखनऊ में हो गया। अधिवेशन के दूसरे दिन सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद  अशोक कुमार वाजपेई  ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल मेरठ, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर, चेयरमैन अनिल आज़ाद, उपाध्यक्ष एस एस शास्त्री, दीपक मित्तल, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, नवीन अग्रवाल , पवन तलवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय सांसद जी के समक्ष संस्था द्वारा टेंट व्यवसाइयों को जीएसटी में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। निवेदन किया गया कि प्रधानमंत्री  द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। PMEGP योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के ग्रामीण नागरिकों को लिए गए लोन पर 25% तक की सब्सिडी तथा शहरी क्षेत्र के नागरिको को 15% सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ बैंक कर्मियों की शिथिलता के कारण व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है। इस योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बैंक के समक्ष टारगेट दिए जाने की आवश्यकता है ताकि वह कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को इस योजना से लाभान्वित कर सके। अधिवेशन के दूसरे दिन देश के 15 प्रदेशों से आए पदाधिकारियों व उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों से आए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। लखनऊ में टेंट व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों को राज्यसभा सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर, चेयरमैन अनिल आज़ाद, उपाध्यक्ष एसएस शास्त्री, कन्वीनर दीपक मित्तल, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, महामंत्री नवीन अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *