टीजी-टू पर हमला-नहीं रहेंगे चुप

टीजी-टू पर हमला-नहीं रहेंगे चुप
Share

टीजी-टू पर हमला-नहीं रहेंगे चुप, पीवीवीएनएल के मेरठ कार्यरत टीजी-टू प्रांजल मौर्य पर जानलेवा हमले का मामला प्रदेश भर में गरमा गया है। इस मामले को लेकर कर्मचारी नेता दिलमणी ने डीएम व एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने अधिशासी अभियंता से भी मुलाकात की और कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरठ के परीक्षितगढ कस्बा के गांव जिठौला में टीजी-टू प्रांजल के साथ जो घटना हुई है वह सीधे पीवीवीएनएल के टॉप आफिशल्स के लिए भी एक चुनौती है। टीजी-टू सरकारी काम कर रहा था। वह रिकबरी के लिए गया था, जिसको लेकर सबसे ज्यादा मारामारी मची है। यदि ऐसे ही हमले होते रहे तो फिर रिकबरी की हिम्मत कौन करेगा। इसलिए जरूरी है कि ऐसे मामलों में आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाए। अस्पताल में भर्ती टीजी-टू को भी देखने तमाम कर्मचारी नेता व अफसर पहुंचे। वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुमित पाल अवर अभियंता ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। वह व्यक्तिगत रूप से भी इस घटना से चिंतित है। इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हो यह भी सुनिश्चित कराया जाए। कर्मचारियों की सुरक्षा भी अफसराें की प्राथमिकता होनी चाहिए। कर्मचारी नेता भूपेन्द्र सिंह ने भी टीजी-टू पर हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

डीएम व एसएसपी से मिल

इस मामले को लेकर वरिष्ठ कर्मचारी नेता दिलमणी थपलियाल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण से भी मुलाकात की। इस मामले में कार्रवाई की मांग दिलमणी थपलियाल ने की है। उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल भी पुलिस प्रशासन के दोनों अफसरों से मिला।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *