थैक्स गॉड पर रोक की मांग, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट मेरठ द्वारा आज सोमवार को अभिनेता निदेशक अजय देवगन द्वारा निर्मित थैंक्स गॉड पिक्चर मैं भगवान चित्रगुप्त के चरित्र को अश्लीलता पूर्ण मजाकिया अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। इस पिक्चर को बंद करने के लिए आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के आह्वान पर अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ) हिमांशु महानगर के नेतृत्व मे आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है जिसमें हिंदू धर्म के देवी देवताओं के प्रति बॉलीवुड द्वारा लगातार हिंदू समाज को अपमानित करने वाली फिल्मों को बनाया जा रहा ह। । जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। चित्रगुप्त भगवान कायस्थ समाज के ही नहीं ब्रह्मा जी की नाभि से उत्पन्न पाप पुण्य का लेखा रखने वाले भगवान हैं। जिसको हिंदू धर्म के सभी लोग पूजते हैं। ऐसे भगवान के प्रति अजय देवगन द्वारा निर्मित थैंक्स गॉड एक घटिया लेखन द्वारा प्रकाशित अश्लीलता और मजाकिया अंदाज को दर्शाती है। कायस्थ समाज अपने आराध्य अपने पूजनीय भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। राष्ट्रपति से मांग की है कि उक्त फिल्म को तत्काल बेन किया जाए और आगे से कोई निर्माता हिंदू देवी देवताओं को लेकर इस तरह की घटिया फिल्म का निर्माण ना कर सके उसके लिए ऐसे निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी करें। इसमे श्री आनंद जोहरी प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु भटनागर, महानगर अध्यक्ष श्री एकलव्य सक्सेना ,जिला अध्यक्ष सौरभ भटनागर,अमोघ सेक्सैना,महिला मोर्चा से शीतुक्ष निगम,विनोद ,अविनाश, प्रतीक भटनागर,सक्षम सक्सेना,महेश सक्सेना महामंत्री महानगर,दीपांशु,प्रिन्स, आदित्य ,गौरव , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।