शहर के कई थानों की पुलिस आनन-फानन में कर ली गयी डिपो तलब अफसरों की बड़ी चिंता बोर्ड बैठक को लेकर है। सूरजकुंड की घटना को लेकर जो माहौल गरमा गया है
मेरठ/ नौचंदी के सूरजकुंड स्थित नगर निगम के डिपो पर गोली बारी में निगम के चालक के घायल होने तथा भीड़ की पिटाई से भाजपा के पार्षद के घायल होने की घटना के बाद बवाल की आशंका के चलते पुलिस के अफसरों ने शहर के करीब आठ-दस थानों की पुलिस फोर्स को सूरजकुुंड डिपो पर पहुंचने के आदेश सेट पर जारी कर दिए। जैसे ही सेट पर यह आदेश गूंजे, अगले ही मिनट तमाम थानों की गाड़ियां सड़कों पर आ गयी। उनमें लदकर तमाम पुलिस वाले सीधे सूरजकुंड डिपो पहुंचने शुरू हो गए। टकराव की आशंका! डिपो पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी। वहीं दूसरी ओर फायरिंग और मारपीट की घटना के सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन थाना नौचंदी और सिविल लाइन तथ मेडिकल थाने की फोर्स संभालकर हालत को नियंत्रण करने में जुटे रहे। अधिकारियों की चिंता इस बात को लेकर थी कि घटना से शहर के वाल्मीकि समाज में जबरदस्त नाराजगी है। घटना से वाल्मीकि समाज की यह नाराजगी कहीं शहर में या फिर सूरजकुंड वाहन डिपो पर ना नजर आने लगे। इसी के चलते तमाम थानों की पुलिस फोर्स तलब कर ली गयी। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी खुद भी दिन भर नगर निगम सफाई कर्मचारी नेताओं के लगातार संपर्क बनाए रहे।
बोर्ड बैठक को लेकर बढ़ी चिंता
अफसरों की बड़ी चिंता बोर्ड बैठक को लेकर है। शुक्रवार को प्रस्तावित बोर्ड के दौरान किसी प्रकार के टकराव की स्थिति ना बना जाए इसी को लेकर तमाम अफसर कवायद में लगे हैं। हालांकि प्रयास तो यह भी है कि बोर्ड बैठक को स्थगित करा दिया जाए। क्योकि यह तय माना जा रहा है कि सूरजकुंड की घटना को लेकर जो माहौल गरमा गया है उसके बाद बोर्ड बैठक के शांति पूर्वक संपन्न होने को लेकर आशंकाएं जतायी जा रही हैं।
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
ऐसा करते हुए तुम्हे लाज ना आयी
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली