नील ड्रम ही नहीं अब बोरा भी लाश भरने के काम में आने लगा है। एक देवर ने अपनी भाभी को मारकर लाश बोरे में भर दी।
मेरठ। मुस्कान तो प्रेमी साहिल शुक्ला कसे मिलकर पति की हत्या कर लाश को नीले ड्रम में भर दिया था, लेकिन पड़ौसी जिला MZF के सिखेड़ा के गांव दौलतपुर में देवर ने भाभी को मारकर लाश बोरे में भरी दी। इतना ही भाभी को मारकर उसकी लाश बोरे भरकर बोरे का मुंह बांध दिया और बारे को बाइक पर पीछे लादकर लाश को ठिकाने निकल गया। लेकिन मुस्कान व साहिल शुक्ला की तर्ज पर देवर के गुनाह का भी खुलासा हो गया। दौलतपुर गांव से सरोज 11 अप्रैल को लापता हुई थी। परिजनों ने महिला की काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी खंगाले गए। महिला का देवर भंवर सिंह एक बोरे को बाइक पर ले जाता दिखाई दिया, लेकिन 15 मिनट बाद जब वह लौटा तो बोरा गायब था। पुलिस ने इस तथ्य पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों ने भी भंवर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि सरोज ने कुंडल पहने थे, जो शव बरामद होने पर नहीं मिले। आरोप लगाया कि भंवर सिंह ने कुंडल लूटकर हत्या कर दी। सिखेड़ा पुलिस ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। सरोज गली में भंवर सिंह के साथ बात करती नजर आ रही है। इसके बाद वह उसके घर में चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। कुछ देर बाद आरोपी एक बार बाइक पर बोरा रखकर जाते हुए दिखाई दिया। आरोपी भंवर सिंह जब वापस लौटा तो बोरा नहीं था। सोमवार को बोरे में ही महिला सरोज का शव जनपद मेरठ के थाना सरधना के गांव कालंदी के रजबहे में मिला। यह रजबहा गांव दौलतपुर से होते हुए मेरठ क्षेत्र में जाता है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसके देवर ने ही की है। देवर खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।Police सीओ नई मंडी रूपाली रॉय ने बताया कि मामले में जांच व आरोपी की तलाश की जा रही है।
रजबहे का पानी भी रुकवाया गया सरोज की तलाश में परिजन इधर-उधर घूम रहे थे। परिजनों ने 12 अप्रैल को रजबहे का पानी रुकवाकर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला सका। दोबारा पानी छोड़ दिया गया, जिससे शव बहता हुआ मेरठ जनपद तक पहुंच गया।
शौहर ने भूखी प्यासी रख सिगरेट से दागा
पहली का सोसाइट दूसरी को खुद मारना चाहता है