नहीं बचेगा अपराध करने वाला,
आॅपरेशन पहचान के तहत अब 29420 अपराधी चिन्हित
डीआईजी ने की समीक्षा में सबसे ज्यादा 9788 अपराधी मेरठ जनपद में
मेरठ./डीआईजी कलाधिनिधि नैथानी के निर्देश पर चलाए जा रहे आॅपरेशन पहचान में अब 29420 अपराधी चिन्हित कर लिए गए हैं। अभियान के तहत अब तक चिन्हित किए गए अपराधियों की डीआईजी नैथानी ने रविकार को समीक्षा की। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र के जनपद मेरठ में 9788 अपराधी, बुलंदशहर में 7766 अपराधी, बागपत में 7590 अपराधी और हापुड़ में 3509 अपराधी, इस प्रकार मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों में कुल 29420 अपराधियों को चिन्हित किया गया। इस अभियान के पहले तीन सप्ताह में चिन्हित 29420 अपराधियों में से 16813 किए गए सत्यापित किए। सत्यापित सभी अपराधी पुलिस की निगरानी में (मृत व जेल में मौजूद को छोडकर) हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सत्यापन से 86 अपराधियों (10 या उससे अधिक अभियोग पंजीकृत वाले अपराधी) को चिन्हित किया गया है, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए संपत्ति जब्तीकरण के दिए निर्देश दिए गए हैं।
डीआईजी के निर्देश के बाद चिन्हित अपराधियों में से 16813 अपराधियों का सत्यापन कर लिया गया है।
सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि इन अपराधियों में से 86 अपराधी ऐसे हैं, जिन पर 10 या उससे अधिक अभियोग पंजीकृत है, परन्तु इनकी हिस्ट्रीशीट नहीं खुली हुई है। डीआईजी द्वारा निर्देश दिए गए कि इन अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए तत्काल इनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर इनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाए। इसके साथ ही इनकी जमानत निरस्तीकरण और संपत्ति जब्तीकरण के भी निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त शेष 11474 चिन्हित अपराधियों का सत्यापन भी शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
@Back Home