चार दिन तक लाश बैठी थे ऑफिस में

चार दिन तक लाश बैठी थे ऑफिस में
Share

चार दिन तक लाश बैठी थे ऑफिस में, खुद को दुनिया का बेताज बादशाह और तरक्की की धौंस देने वाला अमेरिका और उसके लोग कितने संवेदनहीन है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक अमेरिकी महिला की आफिस में मौत हो गयी और चार दिन तक उसकी लाश उसकी सीट पर रही, किसी ने उसकी ओर तवज्जो तक नहीं दी. इससे अंदाजा लगा लीजिए की चिराग तले अंधेरा कहावत यूं ही नहीं बना दी गई. अमेरिका के एरिजोना में वेल्स फार्गो  कंपनी में काम करने वाली एक महिला की मौत उसकी ऑफिस डेस्क पर ही हो गई.  हैरान करने वाली बात यह है कि चार दिन तक किसी को इस बारे में कोई खबर ही नहीं हुई. 60 साल की डेनिस प्रुधोम की 16 अगस्त को सुबह 7 बजे वेस्ट वॉशिंगटन स्ट्रीट के 1100 ब्लॉक में बने हुए अपनी ऑफिस में दाखिल हुई. इसके बाद वह बाहर निकलती हुई नहीं दिखाई दी. चार दिन तक डेनिस प्रुधोम का मृत शरीर उनके ऑफिस डेस्क पर ही पड़ा रहा. जब उनके शव से बदबू आने लगी तब भी कर्मचारियों ने इस बात की सुध नहीं ली. उन्हें लगा की पाइपलाइन में लीकेज के चलते बदबू आ रही है. कंपनी ने बताया डेनिस प्रुधोम जहां बैठती थीं. वहां बहुत कम कर्मचारी बैठा करते थे. इसीलिए किसी को पता नहीं लग सका. डेनिस प्रुधोम अपनी मौत के बाद भी अपने डेस्क पर बैठी रहीं. कोई भी उनके पास जाकर यह चेक करने तक नहीं गया कि वह इतनी देर तक क्यों बैठी है. किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया. इस बीच रोज ऑफिस खुलता रहा बंद होता रहा. 20 अगस्त के दिन एक कर्मचारी उसे फ्लोर पर गया जहां महिला की डेस्क थी. महिला को देखने के बाद उसने सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया. जहां सुरक्षा कर्मचारियों ने मेडिकल टीम को बुलाया जिसने  महिला को मृत घोषित कर दिया. मेडिकल टीम की शुरुआत की जांच में किसी तरह का फाउल प्ले सामने नहीं आया है. देखते ही देखते यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *