भले ही यकीन ना आए लेकिन ये सही है, तीन लोगों ने एक ही मकान पर तीन बैंकों से लोन लिया और एक शख्स को मकान बेचने के नाम पर उससे भी पांच लाख ठग लिए
मेरठ। मरे हुए शख्स ने एक मकान का बैनामा कर दिया। सुनने में भले ही यकीन ना आए लेकिन ये सही है। दरअसल हुआ यह कि मकान के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों ने एक ही मकान पर तीन बैंकों से लोन लिया और एक शख्स को मकान बेचने के नाम पर उससे भी पांच लाख ठग लिए। बैनामा तक कर दिया। जब वह कब्जा लेने गया तो पता चला कि मकान किसी अन्य के नाम पहले ही बचा जा चुका है।कोतवाली के सराय बहलीम स्थित एक मकान पर धोखाधड़ी कर तीन-तीन बैंकों से ना केवल लोन ले लिया बल्कि एक शख्स से मकान के बैनामे के सौदा कर व लोन ट्रांसफर के नाम पर मोटी रकम भी ले ली। इतना ही नहीं मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर इसी मकान का फर्जी बैनामा भी कराया। पीड़ित आरिफ पुत्र रहीसुद्दीन निवासी सराय बहलीम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा लिख लिया है।
पीड़ित आरिफ ने बताया कि उनके परिचित मोहम्मद अली, कासिम व आरिफ पुत्रगण मोहम्मद यामीन निवासी जनकपुरी पिलोखड़ी रोड उनके यहां आए और अपना मकान बेचने की बात कही। उन्होंने बताया कि जो लोन मकान पर है उसको ट्रांसफर भी करा देंगे। उनकी बातों पर भरोसा नकद एडवांस पांच लाख दे दिए। डीसीबी बैंक से नीलामी में 90 लाख में मकान अपने नाम छुड़वाया। साथ ही बैनामा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह मकान पर कब्जा लेने पहुंचा तो मोहम्मद अली, कासिम व आरिफ ने इस मकान के पूर्व मालिक जो इस दुनिया में नहीं है उनको जिंदा दिखाते हुए मकान का बैनामा मोहम्मद अली, कासिम व आरिफ ने अपने नाम करा लिया। बाद में यह मकान फिरदोस पत्नी मोहम्मद कासिम के हक में बतौर गिफ्ट लिखा पढ़ी में दिखा दिया। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपियों ने एक ही मकान पर पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक व डीसीबी बैंक से भी लोन लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा लिख लिया है।
सदर में हथियार ताने में महिला को चांटे मारे
बेगमबाग में जानलेवा हमला एफआईआर
दिल्ली दरबार से निकलते ही हमला